विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2021

T20 World Cup: ईशान किशान का खुलासा, विराट भाई ने मेरी भूमिका बता दी, विश्व कप में इस नंबर पर बैटिंग करेंगे

T20 World Cup: ईशान किशन को लेकर शुक्रवार से पहले तक एक वर्ग चर्चा कर रहा था, लेकिन इस लेफ्टी ने ऐसी पारी खेली कि सारे सवाल हवा-हवाई हो गए.

T20 World Cup: ईशान किशान का खुलासा, विराट भाई ने मेरी भूमिका बता दी, विश्व कप में इस नंबर पर बैटिंग करेंगे
T20 World Cup: ईशान किशन पर टी20 विश्व कप में नजरें रहेंगी
नयी दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में  शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) के आतिशी अंदाज और बेहतरीन पारी ने उन तमाम सवालों को जमींदोज कर दिया, जो उनके कुछ दिन बाद शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में चयन को लेकर उठाए जा रहे थे. ईशान किशन का यह लगातार दूसरा अर्द्धशतक था. साथ ही एक ऐसी पारी, जिसने उनके आलोचकों को भी विस्मित करके रख दिया. और मैच के बाद ईशान किशन ने बताया कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व कप में उनकी भूमिका के बारे में बता दिया है. 

ईशान ने शनिवार को अपने ओपनर के रोल को सिर्फ 32 गेंदों पर खेली गयी 84 रन की पारी से और पुख्ता कर लिया.  हालांकि, वह मुंबई को प्ले-ऑफ का दीदार नहीं कर सका, जो एकदम असंभव सरीखा था. भारत के लिए टी20 मुकाबलों में पिछले कुछ मैचों में कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की थी. सूर्यकुमार के उभार के बाद बदले समीकरणों के बाद कोहली ने यह फैसला लिया था, लेकिन अब हालात नए हैं और अब विश्व कप में ईशान पारी की शुरुआ करेंगे. 

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना डुप्लेसी से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया प्रपोज, देखें Video
T20 World Cup: कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर के भारत-पाक मैच बयान को बताया पूरी तरह बकवास, video
ICC ने की T20 वर्ल्ड कप के लिए अंपायरों की घोषणा, केवल एक भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

ईशान ने कहा कि विराट ने मुझे बता दिया है कि विश्व कप में मैं टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे पारी की शुरुआत पसंद है और कुछ ऐसा ही विराट भाई ने मुझसे कहा है, लेकिन बड़े स्तर पर आपको हर बात की तैयारी करनी पड़ती है. वैसे ईशान को इस बात से काफी राहत मिली है और वह बहुत ही खुश हैं कि मेगा इवेंट से पहले उन्होंने फॉर्म को हासिल कर लिया है. 

ईशान ने कहा कि मेरा फॉर्म में आना मेरे और टीम के लिए बहुत ही अच्छी बात है. विश्व कप से पहले रन बटोरने ने मेरे भीतर फिर से कॉन्फिडेंस का संचार किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं विश्व कप में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखने में सफल रहूंगा. उन्होंने कहा कि अच्छी मनोदशा बहुत ही अहम बात है. शुक्रवार के मैच के बारे में उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि यह हमारे लिए करो या मरो जैसी स्थिति है. मेरा इरादा पूरी तरह से सकारात्मक था. आपको हर हालात के लिए तैयार रहना पड़ता है. 

VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com