रोहित ने किया हार्दिक के 'हालात' का खुलासा, फैंस के पंड्या को लेकर 4 सवालों के जवाब बीसीसीआई से बनते हैं

T20 World Cup: करीब डेढ़ साल पहले कमर की चोट के बाद से हार्दिक ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. इस साल के शुरू में हार्दिक ने भारत के लिए कुछ ओवर गेंदबाजी की, लेकिन जारी आईपीएल में तो उन्होंने गेंद को हाथ तक नहीं लगाया है.

रोहित ने किया हार्दिक के 'हालात' का खुलासा, फैंस के पंड्या को लेकर 4 सवालों के जवाब बीसीसीआई से बनते हैं

T20 World Cup: भारत के पास विश्व कप टीम में बदलाव के लिए रविवार तक का समय है

खास बातें

  • आखिर क्या होगा हार्दिक पंड्या का?
  • क्या विश्व कप टीम में बने रहेंगे पंड्या?
  • बीसीसीआई के पास बदलाव के लिए रविवार तक का समय
नयी दिल्ली:

T20 World Cup: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले दिनों अपने कोच महेला जयवर्द्धने के हार्दिक पंड्या को लेकर दिए गए बयान की पोल खोल दी है, जिन्होंने चंद दिन पहले ही कहा था कि हार्दिक (Hardik Pandya) अगले कुछ कुछ दिनों में गेंदबाजी शुरू करेंगे, लेकिन रोहित के खुलासे ने अब हार्दिक पंड्या को लेकर बीसीसीआई (BCCI) के सामने कुछ ही दिन बाद शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बहुत ही गंभीर और बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब जानने का हक देश के करोड़ों फैंस को है. जयवर्द्धने से उलट रोहित ने कहा कि हार्दिक पंड्या फिलहाल दोबारा से गेंदबाजी करने की ओर लौटने के आस-पास भी नहीं हैं. करीब डेढ़ साल पहले कमर की चोट के बाद से हार्दिक ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. इस साल के शुरू में हार्दिक ने भारत के लिए कुछ ओवर गेंदबाजी की, लेकिन जारी आईपीएल में तो उन्होंने गेंद को हाथ तक नहीं लगाया है. ऐसे में अब बीसीसीआई और भारतीय सेलेक्टरों को फैंस के उन सवालों का जवाब देना होगा, जिनकी जोर-शोर से चर्चा हो रही है. 

रोहित शर्मा ने शुक्रवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा पंड्या बीसीसीाई की मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में हैं और लगातार उनकी प्रगति और हालात पर निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक गेंदबाजी की बात है, तो हार्दिक ने अभी तक गेंद को हाथ नहीं लगाया है. ऐसे में फिजियो, ट्रेनर्स और मेडिकल टीम उनकी गेंदबाजी पर काम कर रही है. अभी तक जो मैं जानता हूं, वह यह है कि हार्दिक ने एक भी गेंद नहीं फेंकी है. लेकिन हम एक बार में एक मैच के बारे में सोचना चाहते हैं और उनकी चोट की प्रगति की स्थिति देखना चाहते हैं. 

रोहित ने मैच के बाद कहा कि हार्दिक ने आज भी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन वह हर दिन गुजरने के साथ बेहतर हो रहे हैं. ऐसे में वह अगले हफ्ते के आस-पास गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन केवल डॉक्टर्स और फिजियो ही उनके बारे में कुछ कह पाएंगे. रोहित ने यह भी कहा कि हार्दिक इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. जारी संस्करण में पंड्या ने खेले 12 मैचों की 11 पारियों में 14.11 के औसत और 113.39 के स्ट्राइक रेट से 127 रन ही बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 40 का रहा है.  रोहित के खुलासे के बाद हार्दिक को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. करोड़ों फैंस के मुल्क में बीसीसीआई की जवाबदेही बनती है. विश्व कप बड़ी जिम्मेदारी है और यह द्विपक्षीय सीरीज नहीं है. ऐसे में हम फैंस की तरफ से बीसीसीआई के लिए वो 4 सवाल लेकर आए हैं, जिनका जवाब तो बनता ही है. 


 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना डुप्लेसी से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में किया प्रपोज, देखें Video
T20 World Cup: कनेरिया ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर के भारत-पाक मैच बयान को बताया पूरी तरह बकवास, video
ICC ने की T20 वर्ल्ड कप के लिए अंपायरों की घोषणा, केवल एक भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

1. क्या बदलाव करेगा बीसीसीआई?
आईसीसी नियम के हिसाब से बीसीसीआई के पास टीम में बदलाव करने के लिए बस रविवार तक का समय है. दस अक्टूबर के बाद कोई भी टीम बदलाव नहीं कर पाएगी. ऐसे में फैंस यह सवाल कर रहे हैं कि क्या बीसीसीआई हार्दिक की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी चुनेंगे?

2. बतौर ऑलराउंडर चुना है या बल्लेबाज?
हार्दिक को लेकर सवाल यह भी है कि सेलेक्टरों ने उन्हें किस रूप में विश्व कप टीम में जगह दी है. हार्दिक को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जाता रहा है. अब जबकि उन्होंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है, तो फिर आधी भूमिका के लिए हार्दिक को क्यों लिया गया? हार्दिक की बतौर ऑराउंडर उपयोगिता क्या है? अगर बतौर बल्लेबाज ही उन्हें लेना था, तो यहां कई दूसरे विकल्प हैं?

3. विश्व कप में दे पाएंगे बॉलिंग से योगदान?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या हार्दिक व विश्व कप में गेंदबाजी कर पाएंगे? क्या इस बात की गारंटी है कि वह लगातार हर मैच में चार ओवरों का बोझ वहन कर पाएंगे? और अगर नहीं कर पाएंगे, तो फिर हार्दिक की टीम के लिए क्या भूमिका रह जाएगी. कुल मिलाकर फैंस, मीडिया, पूर्व क्रिकेटर सहित हर वर्ग हार्दिक को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं और सभी की नजरें उसके संभावित फैसले पर लगी हैं क्योंकि दस अक्टूबर की आखिरी तारीख खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा है.

4. बतौर बल्लेबाज यह फॉर्म काफी है?
हार्दिक पंड्या ने जारी आईपीएल में 12 मैचों की 11 पारियों में भी अपनी चिर-परिचित फॉर्म को नहीं पकड़ सके हैं. उनका औसत सिर्फ 14.11 का रहा है, तो स्ट्राइक-रेट 113.39 का हो गया है. उनके बल्ले से एक भी पचासा नहीं निकला है. ऐसे में फैंस को यह समझ नहीं आ रहा कि विश्व कप टीम में उन्हें बतौर बल्लेबाज भी कैसे जगह दी जा सकती है? क्या हार्दिक की फॉर्म भरोसा दे रही है कि वह विश्व कप जैसे बड़े मंच पर जलवा बिखेर पाएंगे?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय