टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन दो गेंदबाजों को लगा झटका

इससे पहले कई देश अपनी टीमों की घोषणा कर चुके हैं. भारत को अब टी20 विश्वकप से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. इससे पहले कई देश अपनी टीमों की घोषणा कर चुके हैं

टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन दो गेंदबाजों को लगा झटका

टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

नई दिल्ली:

T20 World Cup Team: एशिया कप में निराशाजनक  प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीद अब आने वाले टी20 विश्वकप पर है. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है लेकिन इस टीम में दीपक चाहर और आवेश खान को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा रवि बिश्नोई भी टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए.

भारत की टी20 विश्वकप की टीम इस प्रकार है :

बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होना है. इसमें भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि मेलबर्न में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम सलेक्शन कमेटी रविवार दोपहर में इसको लेकर मीटिंग हुई. इसके बाद टीम घोषित की गई.  इससे पहले कई देश अपनी टीमों की घोषणा कर चुके हैं.  भारत को अब टी20 विश्वकप से पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. 


भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (डब्ल्यूके), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर को  स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.