विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2021

T20 World Cup: कोविड से स्थगित हुए आईसीसी टी20 2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले, अब सवाल यह है कि...

ICC T20 World Cup: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के उप-क्षेत्र के तहत अफ्रीका ए और बी वर्ग के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में अप्रैल में होने थे, लेकिन अब ये मैच भी 25 से 31 अक्टूबर तक खेला जाएंगे. क्वालीफायर्स ए में घाना, लेसोथो, मालावी, रवांडा, स्विट्जरलैं, युगांडा सहित कई देश हैं. 

T20 World Cup: कोविड से स्थगित हुए आईसीसी टी20  2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले, अब सवाल यह है कि...
आईसीसी का लोगो

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वीरावार को अफ्रीका और एशिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वलीफायर मुकाबलों के स्थगित होने का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने यह फैसला कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के कारण किया. एशिया ए वर्ग के क्वालीफायी मुकाबलों का आयोजन 3 से 9 अप्रैल तक होना था. इस चरण में बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब की टीमें हिस्सा ले रही थीं. अब यह राउंड कुवैत में 23 से 29 अक्टूबर तक खेला जाएगा. 

युवराज सिंह के बल्ले ने मचाया धमाल, जमाए 6 छक्के, स्टेडियम के चारो तऱफ गई गेंद..देखें Video

आईसीसी ने यह फैसला कोविड-19 के फिर से  पैर पसारने के बाद इन देशों में जारी नए प्रोटोकॉल नियमों के कारण किया. इन नियमों के कारण टीमों पर्याप्त रूप से ट्रेनिंग का मौका नहीं मिल पा रहा है. वहीं, एक और बड़ा कारण भाग लेने वाली टीमों के अपने-अपने देश लौटने पर कड़े क्वारंटीन नियम हैं. इन्हीं पहलुओं के कारण आईसीसी को क्वालीफायर्स मुकाबले टालने के लिए मजबूर होना पड़ा है. 

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के उप-क्षेत्र के तहत अफ्रीका ए और बी वर्ग के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में अप्रैल में होने थे, लेकिन अब ये मैच भी 25 से 31 अक्टूबर तक खेला जाएंगे. क्वालीफायर्स ए में घाना, लेसोथो, मालावी, रवांडा, स्विट्जरलैं, युगांडा सहित कई देश हैं. 

इयॉन मॉर्गन ने इंग्लैंड की सफेद गेंद क्रिकेट को नयी पहचान दी, फ्लिंटॉफ ने कहा

बता दें कि इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भारत और अगले साल इसका संस्करण ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. लेकिन अब चर्चा और सवाल यह होना शुरू हो गया है कि अब जबकि कोविड ने फिर से  भारत में दस्तक दी है, तो क्या टूर्नामेंट का सफल आयोन हो पाएगा. वैसे आईसीसी ने पहले ही इस साल वर्ल्ड कप के आयोजन के समय पर होने पर संदेह जताया था. टूर्नामेंट का आयोजन इस साल अक्टूबर के आखिरी में होना प्रस्तावित है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: