विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2021

PAK vs AUS सेमीफाइनल मैच को लेकर आकाश चोपड़ा ने MEME शेयर कर लिए मजे, देखें मजेदार Video

PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाने वाला है. मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने फनी मीम्म (Memes) सोशल मीडिया पर शेयर किया है

PAK vs AUS सेमीफाइनल मैच को लेकर आकाश चोपड़ा ने MEME शेयर कर लिए मजे, देखें मजेदार Video
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर आकाश चोपड़ा ने शेयर किया मजेदार वीडियो

PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाने वाला है. मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने फनी मीम्म (Memes) सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल जो वीडियो पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शेयर किया है उसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच दुबई में खेले जाएगा. यूएई में हाल के समय में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. इसे देखते हुए आजके मैच में पाकिस्तान को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है और पाकिस्तान के जीतने के आसार बताएं हैं. चोपड़ा का मानना है कि 'पाकिस्तान जीतेगा, इतिहास खुद को नहीं दोहराएगा लेकिन एक नया इतिहास फिर से लिखा जाएगा.'

पिता को याद कर इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, बोले- जब मैं अकेला होता हूं तो रोता हूं..'

चोपड़ा जी के अलावा कई पूर्व दिग्गजों ने आजके मैच के लिए पाकिस्तान को दावेदार माना है. ब्रायन लारा ने भी ट्वीट कर पाकिस्तान की जीत मान ली है. इस सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में रहे हैं.

पिता को याद कर इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, बोले- जब मैं अकेला होता हूं तो रोता हूं..'

पाकिस्तान का सफर इस वर्ल्ड कप में शानदार रहा है, उन्होंने सबसे पहले भारत को 10 विकेट से हराकर टू्नामेंट का शानदार आगाज किया था. इसके बाद कीवी टीम को हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी राहें खोल ली थी.

Pak vs Aus सेमीफाइनल से पहले शोएब मलिक से परेशान हुई सानिया मिर्जा, बोलीं- मेरी फिक्र नहीं है उनको..'देखें Video

पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन का मानना है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेट की जीत ने मौजूदा विश्व कप में उनकी टीम के अच्छे प्रदर्शन की नींव रखी. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं गंवाने का कारण ट्रेनिंग और आध्यात्मिकता के प्रति खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को बताया. पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैच जीतने और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम आज यहां सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. (भाषा के साथ)

VIDEO:ICC T20 वर्ल्‍ड कप का दूसरा सेमीफाइनल: AUS VS PAK में एक्सपर्ट्स किसका पलड़ा मान रहे भारी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com