विज्ञापन
Story ProgressBack

T20 World Cup 2024 Super 8 में भारत के मैच का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कहां होगा, भारत में कितने बजे देख पााएंगे Live टेलीकास्ट

T20 World Cup 2024 Super 8 Matches: भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने में सफल हो गई है. वहीं, सुपर 8 में अब भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 जून को खेलेगी.

Read Time: 3 mins
T20 World Cup 2024 Super 8 में भारत के मैच का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कहां होगा,  भारत में कितने बजे देख पााएंगे Live टेलीकास्ट
T20 World Cup Super 8 Schedule

Team India's matches in Super 8 - टी-20 वर्ल्ड कप अब दूसरे पड़ाव में पहुंचने वाला है. बता दें कि अबतक सुपर 8 के सभी टीमें तय हो गई है.. सुपर 8 में अब भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 जून को खेलेगी. वहीं, दूसरा मैच 22 जून को, इसके बाद तीसरा मैच 24 जून को खेलेगी. सुपर 8 राउंड के मैच 19 जून से शुरू होने वाले हैं, जो 24 जून तक खेले जाएंगे. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं. सेमीफाइनल 26 जून से शुरू होंगे जो 27 जून तक खेले जाएंगे. इसके बाद फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. भारती टीम सुपर 8 में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के साथ खेलेगी. वहीं, दूसरा मैच 22 जून को बांग्लादेश के साथ खेलेगी. इसके अलावा तीसरा मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ होगा. 

सुपर 8 में टीम इंडिया के  मैच - (Team India's 🇮🇳 matches in Super 8 )

Vs अफगानिस्तान (कंफर्म)  20 जून

Vs बांग्लादेश 22 जून 

Vs ऑस्ट्रेलिया (कंफर्म) 24 जून 

Latest and Breaking News on NDTV

भारत में कितने बजे से देख पएंगे मैच (Live Streming T20 World Cup 2024:Super 8 round from Group A, B, C, D)

सुपर 8 में भारत के मैच भारत के समय के अनुसार रात 8 बजे से लाइव देखे जा सकेंगे. सुपर 8 के मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा. 

सुपर 8 का कैसा है फॉर्मेट (Super 8 format t20 world cup 2024)

बता दें कि सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा. सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी.29 जून को फाइनल मैच खेले जाएगे. 

केवल एक बार भारत जीता है टी-20 वर्ल्ड कप 

टी-20 वर्ल्ड कप  के इतिहास में भारतीय टीम केवल एक बार भी खिताब जीत पाई है. 2007 में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. अब इस बार क्या टीम इंडिया इतिहास दोहरा पाएगी. यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए शायद यह आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है. 

सबसे ज्यादा खिताब वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने जीता है. 

टी-20 वर्ल्ड कप  के इतिहास में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने दो बार खिताब जीता है. इंग्लैंड 2010 और 2022 में खिताब जीतने में सफल रही थी तो वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है. 

टी-20 वर्ल्ड कप के विनर (T20 World Cup Winners List from 2007 to 2022)

भारत - 2007 
पाकिस्तान- 2009
इंग्लैंड- 2010
वेस्टइंडीज- 2012
श्रीलंका- 2014
वेस्टइंडीज-2016
ऑस्ट्रेलिया- 2021
इंग्लैंड - 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs ENG Semifinal: इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, पिछली हार का बदला लेना चाहेगी रोहित एंड कंपनी
T20 World Cup 2024 Super 8 में भारत के मैच का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कहां होगा,  भारत में कितने बजे देख पााएंगे Live टेलीकास्ट
Not Gautam Gambhir, Team India likely to travel Zimbabwe with VVS Laxman and his support staff
Next Article
टी20 विश्व कप के बाद गौतम गंभीर नहीं बल्कि इस दिग्गज के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी भारतीय टीम- रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;