विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

T20 WC 2022: सिडनी में टीम इंडिया को मिला ठंडा खाना, भारतीय खिलाड़ी भड़के

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ सिडनी में होना है. मंगलवार को प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम के लिए जो खाना परोसा गया उससे टीम इंडिया के खिलाड़ी नाखुश थे. उनके लिए जो खाना परोसा गया वह ठंडा था.

T20 WC 2022: सिडनी में टीम इंडिया को मिला ठंडा खाना, भारतीय खिलाड़ी भड़के
T20 WC 2022: सिडनी में टीम इंडिया को मिला ठंडा खाना

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ सिडनी में होना है. मंगलवार को प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम के लिए जो खाना परोसा गया उससे टीम इंडिया के खिलाड़ी नाखुश थे. उनके लिए जो खाना परोसा गया वह ठंडा था. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम को सैंडविच खाने को दिया गया और वह भी काफी ठंडा था. ऐसे में टीम इंडिया ने इसकी शिकायत आईसीसी से की है. न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सिर्फ फलाफल खाया है. खिलाड़ियों का कहना था कि खाना ठंडा था, कुछ खिलाड़ियों ने तुर्किश डिश फलाफल को खाया तो कुछ ने सिर्फ फल खाकर काम चलाया.

बीसीसीआई के अधिकारी ने एजेंसी से कहा, ‘यह किसी बहिष्कार की तरह नहीं है… कुछ खिलाड़ियों ने फल लिया लेकिन हर कोई दोपहर का भोजन करना चाहता था और इसलिए उन्होंने होटल वापस जाने पर खाना खाया.'

T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत, 'साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान' के लिए फंसा पेंच, जानें क्या हैं ताजा समीकरण?

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. . बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ने भारत ने प्रैक्टिस से मना कर दिया क्योंकि ग्राउंड होटल से 42 किलोमीटर दूर था'

बता दें कि भारत की टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने वाली है. भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेला था और उसमें जीत हासिल की थी. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की ओर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 82 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी थी. भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. 

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com