विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2021

NZ vs AUS Final मुकाबले से पहले दिग्गजों ने रखी राय, पढ़ें क्या कुछ कहा

फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने विचार लोगों के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय दिग्गजों ने भी मैच शुरू होने से पहले अपने विचार साझा किए हैं, जो इस प्रकार हैं- 

NZ vs AUS Final मुकाबले से पहले दिग्गजों ने रखी राय, पढ़ें क्या कुछ कहा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला आज
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें
फाइनल मुकाबले से पहले दिग्गजों ने रखी अपनी राय
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का फाइनल मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने विचार लोगों के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय दिग्गजों ने भी मैच शुरू होने से पहले अपने विचार साझा किए हैं, जो इस प्रकार हैं- 

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin):

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'न्यूजीलैंड हाल-फिलहाल ICC टूर्नामेंट में सबसे कामयाब टीम के रूप में उभरी है. 2015 से यह टीम पांचवां फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार चुकी किवी टीम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ेगी और मेरी माने तो वो जीत भी सकते हैं.'

IND vs NZ Test Series: कॉनवे की जगह इस कीवी स्टार को भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली जगह

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar):

35 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, '2007 को छोड़ दिया जाए, तो किसी भी टी-20 WC में टीम को फेवरेट तक नहीं माना गया. हालांकि, 2010 में टीम से खिताब जीतने की उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड ने टीम के सपने को पूरा नहीं होने दिया. अब एक बार फिर आस्ट्रेलियाई टीम को जीत का फेवरेट भी माना जा रहा है.'

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari):

28 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'वर्ल्ड कप के फाइनल खेलने के अनुभव के लिहाज से कंगारू टीम सबसे आगे है ..भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम एक भी टी-20 वर्ल्ड कप न जीत सकी हो, लेकिन टीम के नाम सबसे ज्यादा वनडे विश्व कप जीतने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज है.'

NZ vs AUS Final: वॉर्नर के पास T20I क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए इतिहास रचने का मौका

वसीम जाफर (Wasim Jaffer):

भारतीय पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज वसीम जाफर ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'शारजाह को बाहर कर दें तो सुपर 12 में खेले गए 14 मैचों में से केवल एक ही बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. मगर फाइनल का दबाव अलग रहता है. जैसा हमने आईपीएल फाइनल में देखा चेन्नई ने टॉस हारने के बाद बड़ा स्कोर बनाया और मैच जीत गए. देखने वाली बात होगी की टॉस का आज मैच पे कितना प्रभाव रहता हैं.'

Koo App
शारजाह को बाहर कर दें तो सुपर 12 में खेले गए 14 मैचों में से केवल एक ही बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं। मगर फाइनल का दबाव अलग रहता हैं। जैसा हमने आईपीएल फाइनल में देखा चेन्नई ने टॉस हारने के बाद बड़ा स्कोर बनाया और मैच जीत गए। देखनेवाली बात होगी की टॉस का आज मैच पे कितना प्रभाव रहता हैं! #t20worldcup- Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 14 Nov 2021

विनोद कांबली (Vinod Kambli):

पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'ऐशियाई पिचों पर सेना देश की दो टीमें आमने सामने है ना हैरानी की बात .. टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आज फिंच एंड कंपनी का सामना न्यूजीलैंड के साथ दुबई में होगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 सालों से चले आ रहे शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट के वर्ल्ड कप को जीतने के लिए बेताब रहेगी.'

हसन अली ने पाक क्रिकेट प्रमियों से मांगी माफी, कहा- मुझसे ज्यादा दुखी शायद ही हों आप

सबा करीम (Saba Karim):

सबा करीम ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'न्यूजीलैंड लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. जबक 2015 में बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल खेलेगा. ये मुकाबला होगा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के बीच. बस डर इस बात का है कि न्यूजीलैंड की टीम कहीं दबाव में बिखर न जाए! न्यूजीलैंड कभी भी नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा सका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 नॉकआउट मुकाबलों में उनकी हार हुई है.'

Koo App
न्यूज़ीलैंड लगातार तीसरे ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। जबक 2015 में बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल खेलेगा। ये मुकाबला होगा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों और न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के बीच। बस डर इस बात का है कि न्यूज़ीलैंड की टीम कहीं दबाव में बिखर न जाए! न्यूज़ीलैंड कभी भी नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा सका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 नॉकआउट मुकाबलों में उनकी हार हुई है। #t20worldcup
- Syed Saba Karim (@cricketsabak) 14 Nov 2021

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa):

वसीम अकरम (Wasim Akram):

पीयूष चावला (Piyush Chawla):

अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar):

Koo App
समय समय की बात है ..इस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे जेम्स नीशम वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेले थे। तब वे हार से इतने निराश थे कि सोचने लगे थे क्रिकेटर न बनता तो अच्छा होता। वे क्रिकेट से संन्यास लेने की भी सोच रहे थे। अब न्यूजीलैंड की टीम और नीशम दोनों के पास उस निराशा को दूर कर अपने लिए खुशी हासिल करने का मौका है। #t20worldcup #final #cricketonkoo
- Amol Muzumdar (@amolm11) 14 Nov 2021

बता दें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम अबतक T20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने में नाकामयाब रही हैं. ऐसे में जब दोनों टीमें आज मैदान में उतरेंगी तो उनकी कोशिश रहेगी कि वह उम्दा प्रदर्शन कर पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाएं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com