विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2021

T20 World Cup 2021: रोहित, विराट और बुमराह के लिए आज का दिन खास, बनाएंगे बड़े रिकॉर्ड

आज के मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने पुराने लय में खेलते हुए नजर आए तो वह कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं.

रोहित, विराट और बुमराह के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आज दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले में जहां पाक टीम को रौंदकर T20 वर्ल्ड कप में उनके खिलाफ अपने जीत का छक्का पूरा करना चाहेगी. वहीं विपक्षी की कोशिश रहेगी कि वह आज के मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर उनके खिलाफ T20 वर्ल्ड कप इतिहास का अपना पहला मुकाबला जीतें. फिलहाल दोनों खेमे में तनाव का माहौल बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें- 

IND vs PAK: बच के रहना रे बाबा! पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 'पुरानी गलती न दोहराए' टीम इंडिया

आज के मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने पुराने लय में खेलते हुए नजर आए तो वह कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. जो इस प्रकार हैं- 

यह भी पढ़ें- 

IND vs PAK T20 WC match: कब और कहां देखें Live Telecast, कहां होगा Live Streaming, पूरी टीम, जानें सबकुछ

विराट कोहली (Virat Kohli): 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने T20I क्रिकेट में अबतक 285 चौके लगाए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में फिलहाल वह सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित हैं. कोहली के बल्ले से अगर आज 11 चौके निकलते हैं तो वह T20I क्रिकेट में सर्वधिक चौके लगाने के मामले में आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को पीछे छोड़ देंगे. स्टर्लिंग ने T20I क्रिकेट में 295 चौके लगाए हैं और वह मौजूदा समय में इस प्रारूप में सर्वाधिक चौके लगाने वाले पहले बैटर हैं. 

यह भी पढ़ें- 

IND vs PAK मुकाबले से पहले शाहरुख खान भी 'मौका मौका' करते आए नजर, देखें वीडियो

रोहित शर्मा (Rohit Sharma):

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में फिलहाल तीसरे स्थान पर स्थित हैं. शर्मा अगर आज पाकिस्तान के खिलाफ 76 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में किवी सलामी बैटर मार्टिन गप्टिल (2939) को पछाड़कर दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने देश के लिए T20I क्रिकेट में अबतक 111 मैच खेलते हुए 103 पारियों में 32.5 की एवरेज से 2864 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें- 

IND vs PAK: भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, देखें अंतिम 12 खिलाड़ियों की लिस्ट

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): 

जसप्रीत बुमराह के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल वह मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है. ऐसे में वह अगर आज पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह T20I क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. 

बता दें मौजूदा समय में देश के लिए T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं. चहल ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 49 मैच खेलते हुए 49 पारियों में 25.3 की एवरेज से 63 विकेट चटकाए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह 59 सफलता के साथ दूसरे स्थान पर स्थित हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com