T20 World Cup: क्रिस गेल के पास T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2021 के बीच अबतक 29 मैच खेलते हुए 27 पारियों में 38.87 की एवरेज से 933 रन बनाए हैं.

खास बातें

  • दक्षिण अफ्रीका का मुकबला आज वेस्टइंडीज के साथ
  • क्रिस गेल बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
  • महेला जयवर्धने का आज टूट सकता है बड़ा रिकॉर्ड
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 18वां मुकाबला मंगलवार यानी आज दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) क्रिकेट टीम के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में दोपहर तीन बजे उतरेंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 3.30 बजे से किया जाएगा. मैच के दौरान सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर आज विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के उपर टिकी रहेंगी. 

दरअसल क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2021 के बीच अबतक 29 मैच खेलते हुए 27 पारियों में 38.87 की एवरेज से 933 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर उनके बल्ले से आज 84 रन और निकलते हैं तो वह T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह खास रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के नाम दर्ज है. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2014 के बीच 31 मैच खेलते हुए 31 पारियों में 39.07 की एवरेज से 1016 रन बनाए हैं.

T20 World Cup: भारत के इन पांच गेंदबाजों ने T20 वर्ल्ड कप में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट


जयवर्धने के नाम T20 वर्ल्ड कप में एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं गेल ने इस महाकुंभ में अबतक दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. गेल के बल्ले से T20 वर्ल्ड कप में 78 चौके और 60 छक्के भी निकले हैं. गेल मौजूदा समय में T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

IND vs PAK: शोएब अख्तर ने कसा तंज तो हरभजन सिंह ने इस तरह दिया जवाब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बात करें गेल के T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इस प्रारूप में अबतक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए कुल 75 मैच खेलते हुए 71 पारियों में 29.2 की एवरेज से 1867 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है. गेल का T20I क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 117 रन है.