विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2021

IND vs PAK: भारत के खिलाफ कैसे शॉट लगाने थे, मोहम्मद रिजवान ने पहले ही कर लिया था चयन, देखें Video

मोहम्मद रिजवान को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले हू-ब-हू वैसे ही शॉट की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया जैसा उन्होंने मैच के दौरान खेले.

मोहम्मद रिजवान का भारत के खिलाफ रहा जलवा

अबू धाबी:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 16वां मुकाबला बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस महामुकाबले में पाकिस्तानी विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भारतीय टीम के खिलाफ जरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का नौवां अर्धशतक जड़ा. रिजवान ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 55 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन गगनचुंबी छक्के भी निकले.

मैच समाप्त होने के बाद आईसीसी (ICC) ने अगले दिन पाक सलामी बल्लेबाज का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. इस वीडियो में रिजवान को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले हू-ब-हू वैसे ही शॉट की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया जैसा उन्होंने मैच के दौरान खेले. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'ड्रीम देखो, उसे जीवन में उतारो और फिर पूरा कर दो. मोहम्मद रिजवान की क्लास तभी शुरू हो गई थी, जब एक भी गेंद नहीं डाली गई थी.'

T20 World Cup: भारत के इन पांच गेंदबाजों ने T20 वर्ल्ड कप में चटकाए हैं सर्वाधिक

बता दें 29 वर्षीय पाक विकेटकीपर के लिए वर्ल्ड कप 2021 बेहद खास है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए कभी T20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है. वहीं भारत के खिलाफ भी उनका पहला मुकाबला रहा. उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया.

IND vs PAK: शोएब अख्तर ने कसा तंज तो हरभजन सिंह ने इस तरह दिया जवाब

बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पाकिस्तान के लिए अबतक 44 मैच खेलते हुए 33 पारियों में 52.0 की एवरेज से 1144 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है. रिजवान का T20I क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 104 रन है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com