विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2017

प्रायोजकों के आभाव में स्थगित हुई दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ग्लोबल टी-20 लीग

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने लांचिंग के बाद से ही मुश्किलों में घिरी टी20 ग्लोबल लीग को नवंबर 2018 तक स्थगित कर दिया है.

प्रायोजकों के आभाव में स्थगित हुई दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की ग्लोबल टी-20 लीग
साउथ अफ्रीका टीम( फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ग्लोबल टी-20 लीग प्रायोजकों के अभाव में हुई स्थगित
इस लीग को नवंबर 2018 तक स्थगित कर दिया है
हारुण लोगार्ट के इस्तीफे के बाद लीग को स्थगित करने का एलान किया गया
जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने लांचिंग के बाद से ही मुश्किलों में घिरी टी20 ग्लोबल लीग को नवंबर 2018 तक स्थगित कर दिया है. यह पता चला है कि इस लीग को शुरू करने के लिये सीएसए को न तो अच्छा प्रसारण सौदा मिला और ना ही आकर्षक शीर्षक प्रायोजक. लीग को टालने की घोषणा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हारुण लोगार्ट के इस्तीफे के बाद किया गया.

यह भी पढ़ें:  सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के अधिकार खरीदे

इस फैसले को सीएसए और टी20 ग्लोबल लीग बोर्ड की बैठक के बाद फ्रेंचाइजी की सहमति से लिया गया. सीएसए के कार्यवाहक सीईओ थबांग मोरो ने कहा, ‘‘हमारे लिये यह फैसला आसान नहीं था. हमने इस टूर्नामेंट के सभी हितधारकों सहित फ्रेंचाइजी मालिकों के बातचीत के बाद यह तय किया इसे स्थगित करना लीग के हित में है.” 

VIDEO: सुनील गावस्कर ने कहा, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप यादव, रन खर्च होने से डरते नहीं​
उन्होंने कहा, ‘हम अपनी योजना फिर से बनायेंगे और उम्मीद करते है कि अगले साल यह और अच्छे से होगी. ’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: