विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2014

ट्वेंटी-20 : इंग्लैंड ने भारत को 3 रनों से हराया

ट्वेंटी-20 : इंग्लैंड ने भारत को 3 रनों से हराया
बर्मिघम:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मौजूदा दौरे के एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले में भारत को तीन रनों से हरा दिया।

भारत को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सका। विराट कोहली ने सबसे अधिक 66 रन जोड़े। शिखर धवन ने 33, सुरेश रैना ने 25 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 27 रन बनाए।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इयोन मोर्गन (71), एलेक्स हेल्स (40) और रवि बोपारा (नाबाद 21) की उम्दा पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 180 रन बनाए।

मोर्गन ने 31 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए। मोर्गन, बोपारा और हेल्स के अलावा जोए रूट ने भी 26 रनों का योगदान दिया।

हेल्स ने 25 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। अंतिम क्षणों में बोपारा ने नौ गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा।

हेल्स और रूट ने 48, जोस बटलर (10) और मोर्गन ने 45 तथा मोर्गन और बोपारा ने 36 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से मोहम्मद समी ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहित शर्मा, कर्ण शर्मा और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com