भारत और वेस्टइंडीज (India vs WestIndies) के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में काफी लंबे इंतजार के बाद ऋतुराज (Rituraj Gaikwad) को मौका मिला था लेकिन वे इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने आए गायकवाड़ के लिए लिमिटेड फैंस ने खूब जोर-जोर से मैदान पर शोर मचाया लेकिन रविवार को अपने फैंस को उन्होंने निराश ही किया. सोशल मीडिया पर पहले दो मैचों में उनको जगह ना दिए जाने पर काफी बवाल मच रहा था.
यह भी पढ़ें- IPL : गुजरात टाइटंस ने जारी किया अपना टीम Logo
never hype someone before match..nazar lgti h bhai ???? #RuturajGaikwad #INDvsWI pic.twitter.com/CkUaqleJrQ
— gungun♡ (@buzy_introvert) February 20, 2022
दरअसल सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के फैंस उनको जबरदस्त तरीके से सपोर्ट करते हैं. एक फैन ने रोहित शर्मा के आंकडें शेयर करते हुए लिखा है कि रोहित शर्मा को 86 मौके मिले थे खुद को साबित करने के लिए.
Yenda .....86 trail match um....3 match um
— DhoniVicky (@Dhonivicky738) February 20, 2022
Same ah.....
Rutu one day proved ur talent ????#INDvsWI pic.twitter.com/yzSTrRBlI7
आईपीएल (IPL) में ऋतुराज ने अपनी बल्लेाबाजी से फैंस के दिलों में जगह बनाई है. पिछले सीजन में वे ओरेंज कैप होल्डर रहे हैं मतलब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऋतुराज कुछ बड़े स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाए है.
No worries he deserves more chances than ishan Kishan come back well champ#RuturajGaikwad #MSDhoni #INDvsWI #INDvWI pic.twitter.com/T9MqAUOipZ
— EL DORADO (@eldorado259) February 20, 2022
ऋतुराज को अभी तक भारत के लिए तीन टी20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने कुल ही 39 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 21 का रहा. श्रीलंका के खिलाफ उनकी उस 21 रनों की पारी में भी उन्होंने सिर्फ एक ही चौका लगाया था. अपने तीन मैचों के छोटे से करियर में ऋतुराज ने सिर्फ 4 ही चौके लगाए हैं, लेकिन आईपीएल में इनका एक अलग ही रंग देखने को मिलता है. आईपीएल के अपने 22 मैचों में इन्होंने 46 की शानदार औसत ने 839 रन बनाए हैं. आईपीएल में इनके नाम 7 अर्धशतक है.
#INDvWI #RuturajGaikwad
— Varad Ralegaonkar (@varadr_tistic) February 20, 2022
When you wait for months to see Ruturaj bat & this happens : pic.twitter.com/X1BIT2cURj
सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ के आलोचक भी हावी हो गए हैं वहीं फैंस ने उनका बचाव भी करना शुरू कर दिया है. उनके एक फैन ने लिखा कोई चिंता नहीं अभी इनको और भी मौके मिलने चाहिए.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं