विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे टी20 में रहे फ्लॉप, सोशल मीडिया पर फैंस की हुई भिड़ंत

ऋतुराज को अभी तक भारत के लिए तीन टी20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने कुल ही 39 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 21 का रहा.

ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे टी20 में रहे फ्लॉप,  सोशल मीडिया पर फैंस की हुई भिड़ंत
फैंस ऋतुराज को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट करते हैं
नई दिल्ली:

भारत और वेस्टइंडीज (India vs WestIndies) के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में काफी लंबे इंतजार के बाद ऋतुराज (Rituraj Gaikwad) को मौका मिला था लेकिन वे इस पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने आए गायकवाड़ के लिए लिमिटेड फैंस ने खूब जोर-जोर से मैदान पर शोर मचाया लेकिन रविवार को अपने फैंस को उन्होंने निराश ही किया. सोशल मीडिया पर पहले दो मैचों में उनको जगह ना दिए जाने पर काफी बवाल मच रहा था. 

यह  भी पढ़ें- IPL : गुजरात टाइटंस ने जारी किया अपना टीम Logo

दरअसल सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के फैंस उनको जबरदस्त तरीके से सपोर्ट करते हैं. एक फैन ने रोहित शर्मा के आंकडें शेयर करते हुए लिखा है कि रोहित शर्मा को 86 मौके मिले थे खुद को साबित करने के लिए. 

आईपीएल (IPL) में ऋतुराज ने अपनी बल्लेाबाजी से फैंस के दिलों में जगह बनाई है. पिछले सीजन में वे ओरेंज कैप होल्डर रहे हैं मतलब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऋतुराज कुछ बड़े स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाए है. 

ऋतुराज को अभी तक भारत के लिए तीन टी20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने कुल ही 39 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 21 का रहा. श्रीलंका के खिलाफ उनकी उस 21 रनों की पारी में भी उन्होंने सिर्फ एक ही चौका लगाया था. अपने तीन मैचों के छोटे से करियर में ऋतुराज ने सिर्फ 4 ही चौके लगाए हैं, लेकिन आईपीएल में इनका एक अलग ही रंग देखने को मिलता है. आईपीएल के अपने 22 मैचों में इन्होंने 46 की शानदार औसत ने 839 रन बनाए हैं. आईपीएल में इनके नाम 7 अर्धशतक है. 

सोशल मीडिया पर ऋतुराज  गायकवाड़ के आलोचक भी हावी हो गए हैं वहीं फैंस ने उनका बचाव भी करना शुरू कर दिया है. उनके एक फैन ने लिखा कोई चिंता नहीं अभी इनको और भी मौके मिलने चाहिए. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com