विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2022

IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करेंगे, जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के उपकप्तान है.

IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?
IND vs SA ODI Series

India vs South Africa ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के वैकल्पिक खिलाड़ियों का लक्ष्य अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023)के लिए अपना दावा मजबूत करने का होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ताओं ने एक नयी टीम का चयन किया जिसमें मुकेश कुमार और रजत पाटीदार जैसे नवोदित खिलाड़ी शामिल है.

इस टीम में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के कुछ रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान है. रिजर्व में शामिल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी इस वनडे सीरीज की टीम में शामिल है.

वनडे मैचों में सीमित अवसरों से प्रभावित करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस सीरीज में धवन के साथ पारी का आगाज करने की संभावना है. इसके साथ ही राहुल त्रिपाठी या पाटीदार को वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

मध्य प्रदेश के बल्लेबाज पाटीदार को घरेलू क्रिकेट, IPL में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैं में भारत A का प्रतिनिधित्व करते हुए दो शतक जड़े.

रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और ईशान किशन टीम में अन्य बल्लेबाज हैं जो भारत के मध्य क्रम का हिस्सा होंगे.

भारत को फिर टी20 वर्ल्ड कप जीताने के लिए MS Dhoni अपने पुराने लुक में लौटे, देखिए उनका ये मजेदार Video

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को बड़ा झटका, कुश्ती और तीरंदाजी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले CWG 2026 से हटाए गए

तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व शार्दुल ठाकुर, चाहर, अवेश खान और मोहम्मद सिराज करेंगे. टीम के पास बंगाल के लिए लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार का भी विकल्प होगा. मुकेश न्यूजीलैंड 'A' के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरने के बाद 2019-20 रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ ईरानी कप मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया.

भारतीय टीम (Team India) को हालांकि घरेलू परिस्थितियों में भी मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी उन अंकों के लिए खेलेंगे जिनकी उन्हें अगले साल विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की जरूरत है.

टीम के बल्लेबाजी विभाग में क्विंटन डिकॉक, कप्तान तेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स और जानेमन मालन जैसे अनुभवी खिलाड़ी है.

लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, स्पिनर तबरेज शम्सी की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है.

मैच में मौसम अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकि यहां लगातार बारिश हो रही है और गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान है.

दूसरा वनडे नौ अक्टूबर को रांची में जबकि सीरीज का आखिरी मैच की 11 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा.

टीमें:

भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा.

मोहम्मद शमी, सिराज या चाहर? कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कौन लेगा टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह

रोहित शर्मा का 100% रिकॉर्ड, भारत के फुल टाइम कप्तान के रुप में लगातार 10 सीरीज जीत रचा इतिहास

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com