Dean Elgar will retire from international cricket: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपने संन्यास का ऐलान किया है. भारत के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की आखिरी सीरीज होगी. डीन एल्गर के इस फैसले की जानकारी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को दी है. डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 80 से अधिक टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 हजार से अधिक रन बनाए हैं. डीन एल्गर ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 17 बार प्रोटियाज़ की अगुवाई की है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक रिलीज जारी की है जिसमें उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी के हवाले से लिखा है,"जैसा कि कहा जाता है, 'सभी अच्छी चीजों का अंत होता है', और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज मेरी आखिरी सीरीज होगी, क्योंकि मैंने अपने खूबसूरत खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है. एक खेल जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है. केप टाउन टेस्ट मेरा आखिरी होगा. दुनिया में मेरा पसंदीदा स्टेडियम. जहां मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट रन बनाया था और उम्मीद है कि आखिरी भी."
प्रेस रिलीज के अनुसार, डीन एल्गर ने आगे कहा,"क्रिकेट का खेल खेलना हमेशा से मेरा एक सपना रहा है, लेकिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाना सर्वोच्च है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 सालों तक ऐसा करने का सौभाग्य प्राप्त करना मेरे सपनों से परे है. यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं."
डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. डीन एल्गर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में अपना पहला मैच खेला था. डीन एल्गर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार दो सालों पर 60 से अधिक की औसत से रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वो डेब्यू मैच में दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए थे. लेकिन इसके दो मैच बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली और टीम में अपनी जगह पक्की की.
इसके बाद वहब टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए, जहां उन्होंने ग्रीम स्मिथ के साथ साझेदार की. इसके बाद उनके प्रदर्शन में काफी बदलाव आया. डीन एल्गर ने 2014 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था और वो श्रीलंका में शतक लगाने वाले पहले अफ्रीकी बल्लेबाज बने थे. इसके अगले कुछ सालों में एल्गर रेड बॉल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे.
डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 84 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.28 की औसत से 5146 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 23 अर्द्धशतक आए हैं. एल्गर का सर्वोच्च स्कोर 199 का है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते लौटे वापस, ऋतुराज हुए टेस्ट सीरीज से बाहर- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं