MS Dhoni Agenda After Cricket: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो गई है और आगामी सीजन की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और उससे पहले सभी फैंस की निगाहें महेंद्र सिंह धोनी पर लगी हुई हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान काफी समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल आईपीएल में ही दिखाई देते हैं. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था और टीम लीग की सबसे सफल टीम बनी थी. महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के बाद चेन्नई के फैंस के लिए कहा था कि वो आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे. इसने धोनी के फैंस को खुश होने के लिए एक मौका जरुर दिया था. लेकिन, एमएस धोनी 42 साल के हैं और उनके भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी का आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है. वहीं धोनी ने एक फैन ने क्रिकेट के अलावा उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में सवाल किया तो पूर्व कप्तान ने इसका दिलचस्प जवाब दिया.
सोशल मीडिया साइट पर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने धोनी से सवाल पूछा है कि क्रिकेट के अलावा उनका क्या ऐम क्या है. महेंद्र सिंह धोनी ने इसका जवाब देते हुए कहा,"मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा है. मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं. आईपीएल मैं अभी भी खेल रहा हूं. यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि मैं क्रिकेट के बाद क्या करता हूं. मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से सेना के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं क्योंकि पिछले कुछ सालों में मैं ऐसा नहीं कर पाया हूं."
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 सीज़न के लिए अपनी तैयारी कर रही है और एमएस धोनी का उत्तराधिकारी कौन होगा, इसके लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है. रवींद्र जडेजा को 2022 में सीएसके के कप्तान के रूप में आजमाया गया था, लेकिन यह प्लान काम नहीं कर पाया और चीजें इस हद तक बिगड़ गई कि धोनी को सीज़न के बीच में जडेजा की जगह वापस फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया. कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम के कप्तान के रूप में जडेजा की वापसी की संभावना नहीं है और चेन्नई सुपर किंग्स नए कप्तान की तलाश में जुटी हुई है.
जब मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से आईपीएल 2024 की नीलामी में एमएस धोनी के लिए 'उत्तराधिकार योजना' के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक अलग प्रतिक्रिया दी. दुबई में नीलामी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्लेमिंग ने कहा कि सीएसके के पास पिछले 10 सालों से धोनी के लिए उत्तराधिकार की योजना है लेकिन वह पहले की तरह ही पूरे उत्साह के साथ टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,"हमारे पास लगभग 10 सालों से एमएस के लिए उत्तराधिकार की योजना है. यह एक चर्चा का विषय होगा, लेकिन वह उतना ही व्यस्त और उत्साही है जितना मैंने उसे कुछ समय से देखा है. जबकि वह जुनून टीम के लिए है और फ्रैंचाइज़ी, हम आगे बढ़ेंगे."
यह भी पढ़ें: INDW vs AUSW: दीप्ति - पूजा के बीच हुई अटूट साझेदारी, भारत ने हासिल की 157 रन की बढ़त, ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं