Suryakumar Yadav Hilarious Reply On India T20 WC 2026 Preparations: वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में अभी काफी काफी दिन शेष हैं. मगर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ कल (22 जनवरी 2025) से खेले जाने वाले सीरीज से ही अपनी तैयारी शुरू करने का फैसला ले लिया है. यह हमारा नहीं बल्कि टीम इंडिया के नवनिर्वाचित कप्तान अक्षर पटेल का कहना है.
बीते सोमवार (20 जनवरी 2022) को अक्षर पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अपने विकल्पों के मूल्यांकन का प्रयास करेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर अक्षर पटेल का बयान
संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए सूर्यकुमार के डिप्टी ने कहा, 'वर्ल्ड कप (टी20 वर्ल्ड कप 2026) एक साल में होने वाला है. हम आगे किस तरह से बढ़ेंगे. उसे अभी से आजमाना चाहते हैं. टीम का यही मुख्य लक्ष्य है. गति बनाए रखना एक बड़ी चीज है. अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आप इसे अंत तक जारी रख सकते हैं. 2024 का समापन हमने काफी अच्छी तरह से किया है. हम इस सीरीज में भी अपनी गति बनाए रखना चाहते हैं.'
सफर का आनंद लेना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव
हालांकि, टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का अक्षर पटेल से कुछ अलग ही इरादा है. वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले सफर का आनंद लेना चाहते हैं.
मंगलवार (21 जनवरी 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे आगामी टूर्नामेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सारे सीक्रेट बता दूं क्या इधर ही. मैं इस सफर का लुत्फ उठाना चाहता हूं. हमें टीम तैयार करनी है. पोजिशन तय करना है और एक ग्रुप के तौर पर ज्यादातर मैच खेलने हैं. मैं और गौती भाई इसी पर ध्यान देते हैं.'
यह भी पढ़ें- 'प्लेइंग इलेवन अधूरी है', पाकिस्तानी दिग्गज की भविष्यवाणी, इस ऑलराउंडर के बिना अधूरी नजर आती है टीम इंडिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं