इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज और टेस्ट स्टार वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम में शामिल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काफी प्रतिभाशाली हैं और वह एक न एक दिन भारत के लिए जरूर खेलेंगे।
वेबसाइट 'आईपीएल-20 डॉट कॉम' से सहवाग ने कहा, सूर्यकुमार प्रतिभाशाली हैं। मुझे उनकी शैली पसंद है। अगर वह अपने खेल पर ध्यान जारी रखेंगे तो वह घरेलू और पेशेवर क्रिकेट में ढेरों रन बनाएंगे। इससे उनके भारत के लिए खेलना की सम्भावना को बल मिलेगा।
सहवाग ने कहा कि वह किंग्स इलेवन टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की प्रतिभा से भी प्रभावित हैं। बकौल सहवाग, संदीप की खासियत यह है कि वह गेंद को स्विंग कराना जानते हैं और गेंद को बल्लेबाज से दूर ले जाने की कला में माहिर हैं।
किंग्स इलेवन के लिए संदीप बेहद अहम गेंदबाज हैं क्योंकि वह हमें शुरुआती दौर में सफलता दिलाते हैं। टी-20 फॉरमेट में पहला और दूसरा ओवर काफी अहम होता है और अगर इन ओवरों में विकेट मिल गया तो फिर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं