विज्ञापन

IND vs BAN, Suryakumar Yadav: पहले टी-20 में सूर्या मचाएंगे तहलका, एक नहीं बल्कि 8 दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ रच सकते हैं इतिहास

Surya Kumar Yadav upcoming milestones in T20I , भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इतिहास बनाने के करीब हैं. पहले टी-20 में सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में बड़ा धमाका कर सकते हैं.

IND vs BAN, Suryakumar Yadav: पहले टी-20 में सूर्या मचाएंगे तहलका,  एक नहीं बल्कि 8 दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ रच सकते हैं इतिहास
IND vs BAN 1st T20I

IND vs BAN 1st T20I, Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच (IND vs BAN 1st T20I) आज खेला जाएगा. पहले टी-20 में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav record) इतिहास रचने के करीब हैं. बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया था. अब टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम बेहतर खेल दिखाकर बांग्लादेश का पूर्ण सफाया करना चाहेगी. पहला टी-20 मैच ग्वालियर में खेला जाने वाला है. पहले टी-20 में भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav vs Virat Kohli) पहले टी-20 में 68 रन बना पाने में सफल रहे तो भारत की ओर से सबसे तेज 2500 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. अबतक सूर्या ने 71 मैच की 68 टी-20 इंटरनेशनल पारी में 2432 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक शामिल है. सूर्या ने अबतक 20 अर्धशतक T20I में लगाने का कमाल किया है. भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 68 पारी में 2500 T20I रन बनाने का कमाल किया था. 

एक नहीं बल्कि 8 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़कर रखेंगे इतिहास
वैसे, सूर्या (Suryakumar Yadav record in T20I) एक नहीं बल्कि 8 दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचने के कगार पर हैं. पहले टी-20 में 68 रन बनाने के साथ ही सूर्या T20I में सबसे तेज 2500 रन पूरा करने में जो बटलर, रोहित शर्मा, पॉल स्ट्रलिंग, क्विटंन डिकॉक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और एरोन फिंच से आगे निकल जाएंगे. रोहित ने 92 पारी, बटलर ने 94 पारी, स्ट्रलिंग ने 89 पारी, डिकॉक ने 88 पारी, डेविड वॉर्नर ने 87 पारी, केन विलियमसन 86 पारी, मार्टिन गप्टिल ने 83 पारी और फिंच ने 78 पारी में 2500 टी-20 इंटरनेशनल रन अपने करियर में पूरे किए थे. सूर्या के पास इन खिलाड़ियों से आगे निकलने का मौका होगा. 

सबसे तेज 2500 T20I रन किसने बनाया है (Fastest to 2500 runs in T20Is)
T20I में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के पास है. बाबर ने 62 पारी में यह कारनामा किया था. वहीं, दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान ने 65 पारी में और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 68 पारी में 2500 T20I रन पूरा करने का रिकॉर्ड है. यानी सूर्या के पास टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com