क्रिकेटर सुरेश रैना (फाइल फोटो)
मुंबई:
क्रिकेटर सुरेश रैना, अभिनेता जीशान कादरी के निर्देशन वाली पहली फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर' के लिए गीत गाएंगे। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म का सह-पटकथा लिखने वाले जीशान फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म में गाना गाने के लिए रैना को प्रोत्साहित किया।
'रिवॉल्वर रानी' फिल्म में अभियन कर चुके जीशान के अच्छे मित्र रैना ने एक बयान में कहा, मैं गाने की रिकॉर्डिंग करने के लिए मुंबई में हूं। मुझे पुराने हिन्दी गाने पसंद हैं और 'मेरठिया गैंगस्टर' के लिए गीत गाने के लिए आया हूं। मैं यह पहली बार कर रहा हूं और हमारा संगीत जल्द तैयार हो जाएगा। जीशान हमेशा क्रिकेटर रैना की आवाज को जनता तक लाना चाहते थे।
जीशान ने बताया, मैं उत्साहित हूं कि रैना मेरी फिल्म के लिए गायिकी कर रहे हैं। मैं खुश हूं कि वह ऐसा करने के लिए सहमत हो गए और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से इसके लिए समय निकाला। 'मेरठिया गैंगस्टर' 18 सितंबर को रिलीज होगी। इसी दिन कंगना रानौत की फिल्म 'कट्टी बट्टी' भी रिलीज हो रही है।
'रिवॉल्वर रानी' फिल्म में अभियन कर चुके जीशान के अच्छे मित्र रैना ने एक बयान में कहा, मैं गाने की रिकॉर्डिंग करने के लिए मुंबई में हूं। मुझे पुराने हिन्दी गाने पसंद हैं और 'मेरठिया गैंगस्टर' के लिए गीत गाने के लिए आया हूं। मैं यह पहली बार कर रहा हूं और हमारा संगीत जल्द तैयार हो जाएगा। जीशान हमेशा क्रिकेटर रैना की आवाज को जनता तक लाना चाहते थे।
जीशान ने बताया, मैं उत्साहित हूं कि रैना मेरी फिल्म के लिए गायिकी कर रहे हैं। मैं खुश हूं कि वह ऐसा करने के लिए सहमत हो गए और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से इसके लिए समय निकाला। 'मेरठिया गैंगस्टर' 18 सितंबर को रिलीज होगी। इसी दिन कंगना रानौत की फिल्म 'कट्टी बट्टी' भी रिलीज हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुरेश रैना, मेरठिया गैंगस्टर, जीशान कादरी, सुरेश रैना का गाना, क्रिकेट, बॉलीवुड, Sures Raina, Meeruthiya Gangsters, Zeishan Quadri