विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2013

पहली बार आईसीसी वन-डे रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचे सुरेश रैना

पहली बार आईसीसी वन-डे रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचे सुरेश रैना
दुबई: मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई एक-दिवसीय शृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना 15 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए एक-दिवसीय क्रिकेट की बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की शृंखला में मैन ऑफ द सीरीज़ रहे सुरेश रैना करियर के सर्वश्रेष्ठ 669 रेटिंग अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। रैना ने शृंखला में 92.33 की औसत से 277 रन बनाए थे।

शृंखला के दो मैचों में एक अर्द्धशतक की मदद से कुल 87 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा दो स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य बल्लेबाज, जिसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है, वह इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक हैं, जो एक स्थान के फायदे से सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष पर चल रहे हैं, जबकि उनके हमवतन एबी डिविलियर्स दूसरे और भारत के विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की एक-दिवसीय रैंकिंग में भारत के इशांत शर्मा 17 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं, तथा टीम इंडिया के नए युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 31 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 73वें स्थान पर आ गए हैं।

पाकिस्तान के सईद अजमल गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि टीम के उनके साथी मोहम्मद हफीज दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थान के फायदे से 56वें, और गेंदबाजों की सूची में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 663 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। जडेजा साथ ही ऑलराउंडरों की सूची में दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com