विज्ञापन
This Article is From May 10, 2021

IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक ने COVID-19 के खिलाफ जंग में 30 करोड़ रुपये का दान दिया

सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की मालिक सन टीवी ने सोमवार को राज्य और केंद्र सरकारों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों (NGO) के सहयोग से चलाये जा रहे कोविड-19 (COVID-19) राहत कार्यों के लिये 30 करोड़ रुपये दान किये

IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक ने COVID-19 के खिलाफ जंग में 30 करोड़ रुपये का दान दिया
सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक ने कोरोना की लड़ाई में 30 करोड़ का दान दिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की मालिक सन टीवी ने सोमवार को राज्य और केंद्र सरकारों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों (NGO) के सहयोग से चलाये जा रहे कोविड-19 (COVID-19) राहत कार्यों के लिये 30 करोड़ रुपये दान किये. भारत अभी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है जिसके कारण प्रतिदिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, ‘‘सन टीवी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिये 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है. '' इसमें कहा गया है, ‘‘इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाये जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाईयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है.''

विराट कोहली ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से की यह खास अपील

वर्तमान में भारत की स्थिति बेहद ही खराब हालत में, इसी को देखते हुए क्रिकेटर्स और आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी ओर से कोरोना राहत फंड में हर संभव मदद कर रहे हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी 2 करोड़ रूपये अपनी ओर से दान किए हैं. इसके अलावा कोहली और उनकी वाइफ कोरोना की जंग के लिए फंड रेजिंग अभियान भी चला रहे हैं. 

हसन अली और ZIM बल्लेबाज के बीच हुई जोरदार बहस, पिच के बीचों-बीच आकर एक दूसरे को दिखाई आंख- Video

सचिन तेंदुलकर से लेकर इरफान पठान ने अपनी ओर से इस मुश्किल समय में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. बता दें कि आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों में वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com