भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोरोना वैक्सीन की (Covid-19 Vaccine) पहली डोज ले ली है. अपने इस्टा स्टोरी पर कोहली ने वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए तस्वीर शेयर की है. कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के साथ ही किंग कोहली ने देश के हर एक नागरिकों को खास मैसेज भी दिया है. कोहली ने लोगों से अपील की है कि जितना जल्दी हो सके, वैक्सीन लेने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें. बता दें कि कोहली से पहले शिखर धवन, उमेश यादव और रहाणे ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. सभी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी फैन्स का साथ साझा की थी.
पीयूष चावला के पिता का कोरोना से हुआ निधन, इरफान पठान ने कहा, covid ने एक और जिन्दगी ले ली..
बता देंकि कोरोना की जंग में कोहली और अनुष्का ने फंड रेजिंग अभियान शुरू किया है. विराट ने वाइफ अनुष्का के साथ मिलकर 2 करोड़ रूपये कोरोना की जंग में मदद करने के लिए दान भी दिए हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान अपने फैन्स से हमेशा बचकर रहने की अपील करते रहते हैं. साथ ही कोहली और अनुष्का ने फ्रेंड वॉरियर को सलाम भी किया है.
Indian captain Virat Kohli has vaccinated. pic.twitter.com/BZdMyItmMW
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2021
मयंक अग्रवाल को मयंती लैंगर समझ बैठे पैट कमिंस, तो स्टुअर्ट बिन्नी की बीवी ने ऐसे किया रिएक्ट
बता दें कि भारत में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है जो बेहद ही घातक साबित हुई है. यही कारण रहा कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को भी स्थगित करना पड़ा. आईपीएल में खेल रहे खिलाड़़ी भी वायरस की चपेट में आने लगे, जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल स्थगित करना पड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं