
IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) ने नई जर्सी लॉन्च की है. SRH ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी की तस्वीर भी शेयर की है. टीम ने बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, तेज गेंदबाज उमरन मलिक और हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के फोटोशूट के जरिए जर्सी को लॉन्च किया है. सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी. 31 मार्च से आईपीएल का आगाज होने वाला है.
ℍ𝔼ℝ𝔼. 𝕎𝔼. 𝔾𝕆. 🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 16, 2023
Presenting to you, our new #OrangeArmour for #IPL2023 😍@StayWrogn | #OrangeArmy #OrangeFireIdhi pic.twitter.com/CRS0LVpNyi
Idhi, Orange Fire 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 16, 2023
Buy your tickets now to watch your favourite #Risers in this brand new jersey soon 💥
🎟️ - https://t.co/ph5oL4pzDI#OrangeFireIdhi #OrangeArmy #IPL2023 pic.twitter.com/lRM75Yz6kO
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पिछले सीजन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रही थी. हाल ही में हैदराबाद की कप्तानी एडन मार्क्रम को दी गई है. अब देखना है कि मार्क्रम की कप्तानी में इस सीजन हैदराबाद की टीम बेहतरीन परफॉर्मेंस कर पाती है या नहीं.
हैदराबाद की टीम में मार्क्रम के अलावा युवा दिग्गज हैरी ब्रूक को भी शामिल किया है. ब्रूक अबतक 2 बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब केवल 6 टेस्ट मैच खेलकर जीत चुके हैं, ऐसे में इस बार ब्रूक आईपीएल में क्या धमाल मचाते हैं,सबकी नजर उनपर ही होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद:: 25 खिलाड़ी (विदेशी 8)
आईपीएल 2023 की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: हैरी ब्रूक (13.25 करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये), हेनरिक क्लासेन (5.25 करोड़ रुपये), आदिल राशिद (2 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (50 लाख रुपये), विवरांत शर्मा ( 2.6 करोड़ रुपये), समर्थ व्यास (20 लाख रुपये), संवीर सिंह (20 लाख रुपये), उपेंद्र यादव (25 लाख रुपये), मयंक डागर (1.8 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (20 लाख रुपये), अकील होसेन (रुपये) 1 करोड़), अनमोलप्रीत सिंह (INR 20 लाख)
रिटेन किए गए खिलाड़ी - अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
--- ये भी पढ़ें ---
* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, Legends League Cricket 2023
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं