
Sunil Narine Record Hundred Sixes in IPL History KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने शुरुआती झटके झेले. हालांकि, इसके बाद सुनील नारायण और अजिंक्य रहाणे ने शानदार अंदाज में पारी को संभाला और तेजतर्रार बल्लेबाजी की.
सुनील नारायण का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस मुकाबले के दौरान सुनील नारायण (Sunil Narine Hundred IPL Sixes Record) ने आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए 100 छक्के पूरे करने का बड़ा कारनामा किया. वह केकेआर के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड आंद्रे रसेल और गौतम गंभीर के नाम था.
केकेआर के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
1. आंद्रे रसेल – 200+ छक्के
2. गौतम गंभीर – 120+ छक्के
3. सुनील नारायण – 100 छक्के (नया रिकॉर्ड)
नारायण ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को शुरुआती मुश्किलों से उबारा और शानदार शॉट्स लगाए. इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने आईपीएल में अपनी अहमियत को और भी मजबूती से साबित कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं