विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2018

Ind vs Eng: महान कपिल देव के साथ हार्दिक पंड्या की तुलना पर यह बोले सुनील गावस्‍कर....

Ind vs Eng: महान कपिल देव के साथ हार्दिक पंड्या की तुलना पर यह बोले सुनील गावस्‍कर....
सुनील गावस्‍कर को भारत ही नहीं, दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ ओपनरों में शुमार किया जाता था (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, कपिल जैसे खिलाड़ी सौ साल में एक बार पैदा होते हैं
वे सर डॉन और सचिन तेंदुलकर की श्रेणी के क्रिकेटर हैं
शिखर धवन के टेस्‍ट क्रिकेट के रवैये पर जताई नाराजगी
नई दिल्‍ली:

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने हरफनमौला कपिल देव और हार्दिक पंड्या के बीच की तुलना को असंगत करार दिया है. 'सनी' ने कपिल देव की प्रशंसा करते हुए कहा कि कपिल जैसे खिलाड़ी सौ साल में एक बार पैदा होते हैं और किसी से उनकी तुलना नहीं हो सकती. जब इन दोनों क्रिकेटरों की तुलना करने की कुछ विशेषज्ञों की आदत के बारे में गावस्‍कर से पूछा गया तो वे इससे बिलकुल भी प्रभावित नहीं दिखे. नाराज दिख रहे गावस्कर ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘कपिल देव से किसी की तुलना नहीं की जानी चाहिए. वह एक पीढ़ी में एक बार पैदा होने वाला खिलाड़ी नहीं बल्कि सौ साल में एक बार पैदा होने वाला क्रिकेटर है जैसे कि सर डान ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर. हमें किसी से उनकी तुलना नहीं करनी चाहिए.’

टीम इंडिया की प्‍लेइंग 11 से इन दो खिलाड़ि‍यों को हटाने पर गावस्‍कर ने उठाए सवाल..

पहले टेस्‍ट में विराट को छोड़कर भारतीय टीम के बल्‍लेबाजी प्रदर्शन से भी गावस्‍कर खफा रहे. दुनिया के महान ओपनरों में शुमार गावस्कर लंबे प्रारूप में ओपनर शिखर धवन के रवैये से भी नाखुश हैं. दिल्ली के इस खिलाड़ी ने बर्मिंघम में पहले टेस्ट में 26 और 13 रन की पारी खेली. गावस्कर ने कहा, ‘शिखर अपने खेल में बिलकुल भी बदलाव नहीं करना चाहता.’ उन्होंने कहा, ‘उसका विश्‍वास उसी तरह से खेलने में हैं जिसने उसे अब तक सफलता दिलाई है. आप वनडे क्रिकेट में ऐसे शॉट खेलने के बावजूद बच सकते हो क्योंकि काफी स्लिप नहीं होती और बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप क्षेत्र से बाउंड्री तक जा सकती है.’गावस्कर ने कहा, ‘‘लेकिन टेस्ट में, इस तरह के शॉट का नतीजा सिर्फ विकेट गंवाना होगा. खिलाड़ी जब तक मानसिक रूप से बदलाव नहीं करता तब तक विदेशों में लाल गेंद के खिलाफ उसे जूझना होगा.’

वीडियो: एमएस धोनी की तारीफ में यह बोले सुनील गावस्‍कर

गौरतलब है कि इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत पांच मैचों की सीरीज में  0-1 से पिछड़ रहा है. गावस्कर का मानना है कि सीरीज में पिछड़ने के कारण टीम इंडिया को लार्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्‍ट मैच में अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं (चेतेश्वर) पुजारा के रूप में लार्ड्स में एक और बल्लेबाज को खिलाऊंगा. उसके पास टेस्ट मैच के लिए जरूरी तकनीक और धैर्य है. वह किसकी जगह लेगा, यह पिच पर निर्भर करेगा. अगर विकेट पर इतनी घास नहीं हो तो मैं उसे उमेश यादव की जगह चुनूंगा और हार्दिक पंड्या को टीम में बरकरार रखूंगा.’ (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: