विज्ञापन

कौन हैं सूफियान मुकीम? जिन्होंने शोएब अख्तर के T20I रिकॉर्ड की बराबरी की

Sufiyan Muqeem, Pakistan vs West Indies: सूफियान मुकीम ने पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में सूफियान मुकीम की बराबरी कर ली है.

कौन हैं सूफियान मुकीम? जिन्होंने शोएब अख्तर के T20I रिकॉर्ड की बराबरी की
Sufiyan Muqeem
  • पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 31 जुलाई 2025 को लॉडरहिल में खेला गया.
  • पाकिस्तान ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए इस मैच में 14 रनों से जीत हासिल की.
  • युवा स्पिनर सूफियान मुकीम ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर एक विकेट लिया और किफायती गेंदबाजी की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sufiyan Muqeem, Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 31 जुलाई 2025 को लॉडरहिल में खेला गया. जहां पाक टीम 14 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही. लक्ष्य का बचाव करते हुए हुए पाक स्पिनरों का जलवा रहा. युवा स्पिनर सूफियान मुकीम भी काफी लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने कुल चार ओवरों का स्पेल डाला. इस बीच 5.00 की किफायती इकोनॉमी से महज 20 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके साथ ही उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के एक बड़ी उपलब्धि की बराबरी कर ली है.

दरअसल, 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान की तरफ से 2006 से 2010 के बीच कुल 15 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस बीच 15 पारियों में वह 22.73 की औसत से 19 विकेट चटकाने में कामयाब हुए. वहीं 25 वर्षीय सूफियान ने भी बीते कल एक विकेट चटकाते हुए अपने टी20 विकेटों की संख्या 19 कर ली है. 2023 से खबर लिखे जाने तक सूफियान ने पाकिस्तान के लिए कुल 11 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 11 पारियों में 11.15 की औसत से ये विकेट हासिल हुए हैं.

कौन हैं सूफियान मुकीम?

सूफियान मुकीम का जन्म 15 नवंबर साल 1999 में हुआ था. वह बाएं हाथ से कलाई के स्पिनर हैं. ग्रीन टीम में उनको पहली बार मौका टी20 फॉर्मेट के तहत साल 2023 में मिला. उन्होंने हांग्जो में हांगकांग के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच में 5/3 की शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया. मौजूदा समय में वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पाकिस्तानी टीम के अभिन्न अंग हैं.

यह भी पढ़ें- WI vs PAK: सैम अयूब के विस्फोटक में बेहाल हुई वेस्टइंडीज की टीम, पाकिस्तान को मिली जीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com