विज्ञापन

WI vs PAK: सैम अयूब के विस्फोटक में बेहाल हुई वेस्टइंडीज की टीम, पाकिस्तान को मिली जीत

Saim Ayub, Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 31 जुलाई 2025 को लॉडरहिल में खेला गया. जहां पाकिस्तान को 14 रन से जीत मिली.

WI vs PAK: सैम अयूब के विस्फोटक में बेहाल हुई वेस्टइंडीज की टीम, पाकिस्तान को मिली जीत
Saim Ayub
  • पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
  • पहला मैच 31 जुलाई 2025 को लॉडरहिल में हुआ जिसमें पाकिस्तान ने 14 रन से जीत हासिल की.
  • शानदार प्रदर्शन के कारण सैम अयूब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Saim Ayub, Pakistan vs West Indies: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. जारी सीरीज का पहला मुकाबला 31 जुलाई 2025 को लॉडरहिल में खेला गया. जहां पाक टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम अयूब रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए पहले 38 गेंदों में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उसके बाद गेंदबाजी में दो ओवरों का स्पेल डालते हुए दो विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

178 रन बनाने में कामयाब हुई थी पाकिस्तान

लॉडरहिल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में कामयाब हुई थी. सैम अयूब के अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 24 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हसन नवाज ने चौथे क्रम पर खेलते हुए 18 गेंदों में 24 रन बनाए. बाकी के अन्य बल्लेबाज कैरेबियन गेंदबाजों के सामने रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए.

शमर जोसेफ को मिली तीन सफलता

वेस्टइंडीज की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज शमर जोसेफ रहे. उन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 30 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. जोसेफ के अलावा जेसन होल्डर, अकील होसेन और रोमारियो शेफर्ड के खाते में एक-एक विकेट आए.

164 रन ही बना पाई वेस्टइंडीज

पाकिस्तान की तरफ से जीत के लिए मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 164 रन तक ही पहुंच पाई. जॉनसन चार्ल्स (35), ज्वेल एंड्रयू (35) और जेसन होल्डर (नाबाद 30) जैसे बल्लेबाजों ने जज्बा दिखाया. मगर वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

मोहम्मद नवाज को मिले तीन विकेट

पाकिस्तान की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा सैम अयूब के खाते में दो, जबकि शाहीन शाह अफरीदी और सूफियान मुकीम ने एक-एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- 'स्वेटर के निचे...', अंपायर कुमार धर्मसेना ने भारत के साथ की चीटिंग? आकाश चोपड़ा ने बताई पूरी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com