ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले प्रतिष्ठित श्रृंखला 'द एशेज' की शुरुआत हो चुकी है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते आठ दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच ऐतिहासिक मैदान ब्रिस्बेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान (द गाबा) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में एक दिन शेष रहते ही मेजबान टीम ने विपक्षी टीम पर नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की. मैच के दौरान कंगारू खिलाड़ी जबरदस्त लय में नजर आए. वहीं इंग्लिश टीम के एक दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को छोड़ दे तो अन्य खिलाड़ी मैदान में ऑस्ट्रेलियाई जाबाजों के सामने अक्सर जुझते हुए ही नजर आए.
गाबा टेस्ट की समाप्ति के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना हुई. दरअसल गाबा टेस्ट के लिए टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जानें से क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान थे. वहीं महत्वपूर्ण मुकाबले की समाप्ति के बाद इंग्लैंड के 35 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक बड़ा खुलासा किया है.
PAK vs WI: बहुत याराना लगता है बाबर और पूरन की यारी, आप भी देखें
दरअसल डेली मेल में लिखे एक कॉलम में उन्होंने बताया कि मैच से पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने उनसे हाथ मिलाते हुए उन्हें उनके 150वें मुकाबले के लिए बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा यह एक विशेष उपलब्धि होती है. लेकिन जब उन्होंने बताया कि वह आज के मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं तो उन्होंने अजीब सी मुस्कान बिखेरी और वह उन्हें शुभकामनाएं देते हुए चले गए.
इससे पहले दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज ने बताया था कि उन्हें कई मौकों पर प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. टीम के इस फैसले पर उन्हें बहुत हैरानी भी हुई थी. लेकिन इस बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जानें पर कोई हैरानी नहीं है.
ब्रॉड के अनुसार उन्हें एशेज में खेलना काफी पसंद है और गाबा की पिच पर वो अपनी अमिट छाप छोड़ सकते थे. उन्होंने कहा मुझे एशेज में शिरकत करना काफी पसंद है और गाबा में गेंदबाजी करना काफी अच्छा लगता है. मुझे ऐसा लगता है कि इस तरह की विकेट पर मैं उम्दा प्रदर्शन कर सकता हूं.
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं