विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

Happy Birthday: आरसीबी ने दिखाया था बाहर का रास्ता, IPL 2021 में युवा क्रिकेटर ने कर दी विकेटों की बारिश

खान ने घरेलू क्रिकेट में 27 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 27 पारियों में 23.4 की एवरेज से 100, लिस्ट A क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 58.5 की एवरेज से 13 और 48 T20 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 21.3 की एवरेज से 65 विकेट चटकाए हैं.

Happy Birthday: आरसीबी ने दिखाया था बाहर का रास्ता, IPL 2021 में युवा क्रिकेटर ने कर दी विकेटों की बारिश
युवा तेज गेंदबाज अवेश खान
इंदौर:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) सोमवार यानी आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. अवेश का जन्म आज ही के दिन यानी 13 दिसंबर साल 1996 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी इंदौर (Indore) में हुआ था. आवेश हाल ही में आईपीएल 2021 (IPL 2021) में उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में पहुंचने में कामयाब हुए हैं, लेकिन उन्हें टीम की जर्सी में मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला. फिलहाल वह भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं.

बता दें आईपीएल 2021 युवा क्रिकेटर के लिए बेहद शानदार रहा. इस साल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए कुल 16 मुकाबले खेलते हुए 16 पारियों में 61 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 450 रन खर्च हुए 24 विकेट चटकाए. आईपीएल 2021 में उनका विकेट लेने का एवरेज 18.75 प्रतिशत रहा. 

Sa vs Ind: टीम विराट हुयी फिलहाल क्वारंटीन, इस तारीख को जोहानेसबर्ग के लिए भरेगी उड़ान, जानें A to Z

बात करें उनके अबतक के पूरे आईपीएल करियर के बारे में तो उन्हें सर्वप्रथम साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलने का मौका मिला. खान ने तब से अबतक कुल 25 मुकाबले खेलते हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की 25 पारियों में 25.8 की एवरेज से 29 विकेट चटकाए हैं. 

खान को साल 2017 में महज एक आईपीएल मुकाबला खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 23 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की. इसके पश्चात् उन्होंने साल 2018 में छह, साल 2019 और साल 2020 में क्रमशः एक-एक मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने साल 2018 में चार सफलता तो प्राप्त की, लेकिन उन्हें 2019 और 2020 में एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. 

यह युवा ओपनर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रहा फ्लॉप, लेकिन सेना को आतिशी शतक से लूट लिया

बात करें खान के घरेलू प्रदर्शन के बारे में तो वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम के लिए खेलते हैं. खान ने घरेलू क्रिकेट में 27 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 27 पारियों में 23.4 की एवरेज से 100, लिस्ट A क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 58.5 की एवरेज से 13 और 48 T20 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 21.3 की एवरेज से 65 विकेट चटकाए हैं.

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com