विज्ञापन

IND vs ENG: 'उनकी कोई कमज़ोरी नहीं है...' तेंदुलकर नहीं, स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने इस बल्लेबाज को बताया टेस्ट क्रिकेट का सर्वेश्रेष्ठ बैटर

Stuart Broad on best Indian batter: पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो टेस्ट का बेस्ट बैटर मानते हैं.

IND vs ENG: 'उनकी कोई कमज़ोरी नहीं है...' तेंदुलकर नहीं, स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने इस बल्लेबाज को बताया टेस्ट क्रिकेट का सर्वेश्रेष्ठ बैटर
Stuart Broad on best Indian batter he bowled
  • स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना है
  • ब्रॉर्ड ने कहा कि कोहली की खेल शैली हरफनमौला और बिना कमजोरी वाली थी.
  • बुमराह को सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज करार दिया गया है
  • ब्रॉर्ड ने बुमराह की गेंदबाजी एक्शन और रन अप की सराहना की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Stuart Broad names the best Indian batter: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मानते हैं, जिसके खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी की है. ब्रॉर्ड ने रोहित शर्मा या फिर सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं लिया है. पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज ने सीधे तौर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Stuart Broad on Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है जिसके खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी की है. स्काई क्रिकेट के साथ बात करते हुए ब्रॉर्ड ने कहा, "टेस्ट मैच क्रिकेट में भारत के खिलाफ़ मैंने जिस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ को गेंदबाज़ी की है, वह विराट कोहली हैं. उनका खेल हरफनमौला था, उनकी कोई कमज़ोरी नहीं थी. वह सिर्फ़ मेरी ख़राब गेंदों को ही नहीं बल्कि मेरी अच्छी गेंदों को भी दंडित करने में सक्षम थे. अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मानसिकता के कारण वह हमेशा संघर्ष करने के बारे में सोचते थे. इसलिए वह निश्चित रूप से मेरे लिए बेस्ट बल्लेबाज थे जिसके खिलाफ मैंने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की है."

बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करना था मुश्किल (Stuart Broad on Jasprit Bumrah)

इसके अलावा ब्रॉर्ड ने जसप्रीत बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया है. बुमराह को लेकर बात करते हुए ब्रॉर्ड ने कहा, "बिना किसी संदेह के मैंने जितने भी भारतीय गेंदबाजों का सामना किया है, उनमें से सर्वश्रेष्ठ जसप्रीत बुमराह हैं, हालांकि चुनने के लिए बहुत से विकल्प हैं. मुझे उनके रन अप की शांति और उनके एक्शन की विस्फोटकता को लाइन अप करना वाकई मुश्किल लगता था.  जिस तरह से वह गेंद को अंदर और बाहर घुमा सकते थे, सीम को हिला सकते थे, हमेशा स्टंप्स को हिट कर सकते थे, तेज बाउंसर, वास्तव में वो सर्वेश्रेष्ठ हैं. मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्हें हर प्रारूप में बड़ी सफलता मिल रही है."

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. वहीं, पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी. (IND vs ENG, 2nd Test match). सीरीज में भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com