विज्ञापन

यह बल्लेबाज है वर्तमान T20 क्रिकेट का नया तूफानी ओपनर, माइकल वॉन की एक लाइन वाली पोस्ट ने मचाई हलचल

Steve Smith in BBL 2025, पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan on Steve Smith) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह बल्लेबाज है वर्तमान T20 क्रिकेट का नया तूफानी ओपनर, माइकल वॉन की एक लाइन वाली पोस्ट ने मचाई हलचल
Michael Vaughan reaction viral on Steve Smith

Michael Vaughan on Steve Smith: बीग बैश लीग 2024-25 (Big Bash League 2024-25 ) के 30वें मैच में  सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स (Sydney Sixers vs Perth Scorchers) के बीच खेले गए मैच में स्टीव स्मिथ ने तहलका मचा दिया. सिडनी सिक्सर्स  के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ (Steve Smith) ने केवल 58 गेंद पर तूफानी शतक जमाया और 121 गेंद पर नाबाद रहे. स्मिथ ने 64 गेंद पर 121 रन की पारी खेली. अपनी पारी में स्मिथ ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए. 189.06 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान कर दिया. स्मिथ की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan on Steve Smith) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया. वॉन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, "स्टीव स्मिथ इन दिनों एक अच्छे टी20 ओपनर हैं." पूर्व इंग्लिश कप्तान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

बता दें कि स्मिथ का बीबीएल में यह तीसरा शतक है. स्मिथ की 121 रन की पारी के दम पर सिडनी सिकसर्स की टीम 3 विकेट पर 222 रन बना पाने में सफल रही. स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अभी बना दिया है. स्टीव स्मिथ बीबीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने बेंजामिन रेजिनाल्ड मैकडरमोट की बराबरी कर ली है. रेजिनाल्ड मैकडरमोट ने भी बीबीएल में तीन शतक लगाने में सफलता हासिल की है. 

Latest and Breaking News on NDTV

टी-20 करियर का चौथा शतक 

स्टीव स्मिथ का टी-20 करियर में यह चौथा शतक है. बीबीएल में स्टीव स्मिथ लगातार अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा रहे हैं. बता दें कि बीबीएल में पिछली 7 पारियों में स्मिथ का यह तीसरा शतक है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: