ENG vs IND Test Series: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. हार्मिसन को लगता है कि भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा, इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने इसके बारे में टॉकस्पोर्ट से बात करते हुए कहा है. उनका मानना है कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस किया है. उनके संन्यास का यह अच्छा समय है. इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि एंडरसन दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली को परेशान करते हुए अपने करियर का अंत कर रहे हैं.
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट एंडरसन के होम ग्राउंड है, ऐसे में इससे बेहतर अंत किसी भी खिलाड़ी का नहीं हो सकता है. हार्मिसन ने कहा कि 'मुझे ऐसा एहसास हो रहा कि जिमी ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के बाद रिटायर हो जाएंगे.' बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में एंडरसन ने कमाल की गेंदबाजी की है. 39 साल का यह तेज गेंदबाज लय में दिखाई दे रहा है और 13 विकेट चटका लिए हैं. खासकर सीरीज में एंडरसन ने कोहली को खूब परेशान किया है.
पूर्व इंग्लैंड तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड के दिसंबर में एशेज सीरीज खेलनी है. ऐसे में अभी काफी लंबा समय है. यही एक अच्छा समय है एंडरसन के लिए कि वो अपने बेहतरीन फॉर्म में रहकर अपने क्रिकेट करियर का अंत करें. बता दें कि स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 226 विकेट लेने में सफल रहे थे. वनडे में हार्मिसन के नाम 76 विकेट दर्ज है.
अमेरिका में उन्मुक्त चंद के बल्ले ने मचाया कोहराम, हुई चौके-छक्के की बरसात, Video शेयर कर दिखाई झलक
"I've got a funny feeling Jimmy Anderson will retire at the end of this summer." @Harmy611 makes a BOLD prediction about the future of England's greatest ever fast bowler
— talkSPORT Cricket (@Cricket_TS) August 29, 2021
What do you make of that?!
Hear more on Following On
Listen → https://t.co/pbN8nfR0yz pic.twitter.com/QaubqFBQ4V
सीरीज में भारत को इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से शुरू होगा जो ओवल में खेला जाना है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा, जो एंडरसन का होम ग्राउंड है.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं