विज्ञापन

SL vs NED : जीत के साथ श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप का सफर किया समाप्त

Sri Lanka vs Netherlands : नीदरलैंड की टीम को जीत के लिए निर्धारित ओवरों में 202 रन की जरूरत है. उन्होंने अपनी पारी का आगाज कर दिया है. पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें- 

SL vs NED : जीत के साथ श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप का सफर किया समाप्त
SL vs NED
सेंट लूसिया:

Sri Lanka vs Netherlands : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच सेंट लूसिया में खेला गया. यहां श्रीलंकाई टीम 83 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. इसके बावजूद उसका 'सुपर 8' में पहुंचने के सपना पूरा नहीं हो सका है. टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम ने कुल 4 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच उसे 3 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि महज 1 मैच में जीत नसीब हुई. ग्रुप 'डी' में तीसरे स्थान पर रहते हुए टीम ने सफर का अंत किया है. 

सेंट लूसिया में चला श्रीलंकाई बल्लेबाजों का चला बल्ला

नीदरलैंड के खिलाफ सेंट लूसिया में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए इस मुकाबले में सर्वोच्च स्कोरर कुसल मेंडिस और असलांका रहे. 

मेंडिस ने पारी का आगाज करते हुए 29 गेंद में 5 चौके की मदद से 46 रन का योगदान दिया. वहीं असलांका 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 21 गेंद में 46 रन की तेज तर्रार पारी खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 1 चौका और 5 छक्के निकले.

बीक को मिली 2 सफलता

विपक्षी टीम की तरफ से वैन बीक ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 45 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 2 सफलता की. उनके अलावा किंगमा, आर्यन दत्त, वैन मीकेरेन और टिम प्रिंगल ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की.

118 रन पर ढेर हो गई नीदरलैंड

श्रीलंका की तरफ से मिले 119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 16.4 ओवरों में 118 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए माइकल लेविट और स्कॉट एडवर्ड्स ही विपक्षी गेंदबाजों का कुछ देर सामना कर पाए. 

लेविट ने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 23 गेंदों का सामना किया. इस बीच 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं एडवर्ड्स ने भी 24 गेंद में 31 रन का योगदान दिया.

नुवान तुषारा का जलवा

श्रीलंका की तरफ से नुवान तुषारा ने सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा कैप्टन वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना को 2-2 एवं महेश थीक्षणा और दासुन शनाका 1-1 विकेट हाथ लगे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: बीच मैदान में ही लड़ पड़े 2 स्टार क्रिकेटर , ICC ने शेयर किया हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"भारतीय टीम में जल्द आएगा...", मोहम्मद कैफ ने भारत के इस गेंदबाज को बताया 'स्पेशल टैलेंट'
SL vs NED : जीत के साथ श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप का सफर किया समाप्त
Rahul Dravid Appointed Head Coach of Rajasthan Royals first challenge is to select a better team for IPL 2025
Next Article
राजस्थान रॉयल्स को कैसे चैंपियन बनाएंगे राहुल द्रविड़? जानें उनकी पहली चुनौती