श्रीलंका ने भी घोषित की T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम, नजर दौड़ा लें

T20 World Cup: श्रीलंका टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अपनी जगह बरकरार रखने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.

श्रीलंका ने भी घोषित की T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम, नजर दौड़ा लें

T20 World Cup 2022: दसुन शनाका श्रीलंका टीम की कप्तान होंगे

नई दिल्ली:

हाल ही में एशिया कप जीतने वाले श्रीलंका ने भी अगले महीने शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट अक्टूबर 16 से नवंबर 13 तक खेला जाएगा. श्रीलंका टीम में दुष्मंथा चमीरा और लहिरु कुमारा को भी शामिल किया गया है, लेकिन टीम का हिस्सा बनने के लिए इन दोनों को टूर्नामेंट से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इसके अलावा आशेन बंडारा, प्रवीन जयविकर्मा, दिनेश चंडीमल और बिनुरा फर्नांडो के साथ ही नुवानिंदु फर्नांडो को स्डैंट बायी खिलाड़ी चुना गया है, लेकिन बंडारा और जयविकर्मा ही टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने सेलेक्टरों को भेजा रिमाइंडर, इनिंग क्रिकेट में जड़ा वनडे स्टाइल में शतक

टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं, जो हाल ही में एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा थे. इस टीम और रिजर्व खिलाड़ियों से जो विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके, वे मथीसा पाथिरना, नुवान तुसारा और असिथा फर्नांडो हैं. एशिया कप में ही टीम में  वापसी करने वाले अनुभवी दिनेश चंडीमल को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिल सकी और उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. 


लंकाई टीम में कई पेसरों को शामिल किया गया है. हालांकि, मदुशनाका के साथ प्रमोद मदुशन और चमिका करुणारत्ने टीम में हैं, जबकि चमीरा और लहिरु की भागीदारी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी. श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: 

1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. दनुष्का गुणाथिलका 3. पथुम निसानका 4. कुसल मेंडिस 5. चरिथ असालंका 6. भनुका राजपक्षे 7. धनंजय डि सिल्वा 8. वैनिंदु हसारंगा 9. महेश थीक्षणा 10. जैफ्री वंडारसे 11. चमिका करुणारत्ने 12. दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस पर निर्भर) 13. लहिरु कुमारा (फिटनेस पर निर्भर) 14. दिलशान मदुशानका 15. प्रमोद मदुशन. स्टैंड बायी: आशेन बांद्रा, प्रवीण जयविकर्मा, दिनेश चंडीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो

यह भी पढ़ें:

आमिर के "Cheap Selection" ट्वीट पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगा दी 'क्लास'

'मुंबई इंडियंस ने किया अपने नए हेड कोच का ऐलान, टी20 वर्ल्डकप के बाद जुड़ेंगे टीम के साथ

'टीम इंडिया को मिल गया विश्व कप जिताने वाला खिलाड़ी, ट्रॉफी दिलाने में ये फैक्टर करेगा काम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिग्गज रोजर फेडरर साल 2014 में एनडीटीवी के प्रोग्राम में आए थे. बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइव करें