विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2022

मोहम्मद आमिर के "Cheap Selection" ट्वीट पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगा दी 'क्लास'

मोहम्मद आमिर ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल अपने ट्वीट में किया है इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने उनको घेर लिया और उनके ऊपर लगे आरोपों को एक बार फिर से उजागर कर दिया.

मोहम्मद आमिर के "Cheap Selection" ट्वीट पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगा दी 'क्लास'
मोहम्मद आमिर के ट्वीट पर मचा बवाल
नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने गुरुवार को आगामी टी 20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की और उम्मीद के विपरीत, कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है जो हाल ही में एशिया कप फाइनल में श्रीलंका से हार गए थे. टीम की घोषणा के बाद फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने अपने अपने हिसाब से टीम की  समीक्षा की. 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी टीम की घोषणा के बाद ट्वीट किया था, लेकिन तब से ट्विटर पर उनके फैंस उनके द्वारा उनके पसंद के शब्दों के लिए उन्हें फटकार लगाई गई है. 

मोहम्मद आमिर ने ट्वीट किया कि "चीफ सिलेक्टर की चीप सेलेक्शन", लेकिन उनके इस ट्वीट बाद यूजर्स ने उनको आड़े हाथ ले लिया. आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने यह कहकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि टीम मैनेजमेंट ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था तब उनके फैंस ने उनका साथ दिया था. 

देखिए यूजर्स का रिएक्शन :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com