Asia Cup 2022 का टाइटल भले ही भारतीय टीम ना जीत पाई हो लेकिन टी-20 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. ख़ास बात ये है कि विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो विश्व कप जीताने में माहिर है. ये खिलाड़ी पहले भी विश्व कप टीम का हिस्सा था और टीम को विश्व कप जीताकर ही इसने दम लिया था. अब इस खिलाड़ी के पिता ने ये दावा किया है कि मेरा बेटा भारत को ज़रूर विश्व कप दिलाएगा. कौन है टीम इंडिया का वो लकी चार्म आगे हम आपको बता रहे हैं. इससे पहले आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल 13 नवंबर को खेला जायेगा. भारत समेत विश्व कप में हिस्सा लेने वाली ज्यादातर टीमों ने अपने- अपने दल की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम को हालांकि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ 3-3 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है.
भारत को दिलएगा ट्रॉफी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टी-20 मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के युवा स्टार अर्शदीप सिंह के पिता ने हाल ही में एक मशहूर अखबार से बातचीत करते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और पिछले दिनों एशिया कप में कैच छोड़ने को लेकर हुई उनकी आलोचना पर कई खुलासे किए हैं. इसी बीच अर्शदीप सिंह के पिता से जब पूछा गया कि विश्व कप में अर्शदीप का नाम आने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया थी तो उनका कहना था कि अर्शदीप को तो पता ही नहीं था उसे विश्व कप की टीम में चुना गया है, वो तो प्रैक्टिस करने गया था, मैंने ही उसे बताया कि तुम्हारा नाम विश्व कप की टीम में आया है. उस पल सभी को बहुत खुशी हुई. हम सब इस खुशी में एक पंजाबी फिल्म भी देखने गए और खूब सेलिब्रेट किया.
इसके अलावा अर्शदीप सिंह के पिता ने खालिस्तानी विवाद पर बोलने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि एक पिता के तौर पर बुरा तो लगता ही है जब लोग बेटे को ट्रोल करते हैं. वहीं एक और बात जिस पर गौर किया जाना चाहिए वो ये है कि जो भारत के इस उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ के पिता ने कही कि हमारा बेटा अंडर -19 विश्व कप खेलने गया था वहां भी उसने टीम को ट्रॉफी दिलवाई थी. अब विश्व कप की टीम में जा रहा है तो ज़रूर भारत को ट्रॉफी दिलवाएगा. अब उम्मीद यही है कि अर्शदीप सिंह के पिता की कही हुई बात बिल्कुल सच साबित हो और भारत 15 साल बाद विश्व कप की ट्रॉफी एक बार फिर घर लाए. इससे पहले भारत ने साल 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण को जीता था लेकिन उसके बाद फिर से भारतीय टीम इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं कर पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं