Women Asia Cup: श्रीलंका ने महिला एशिया कप में पाकिस्तान को एक रन से हराकर फाइनल (Asia Cup 2022 Final) में जगह बना ली. श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के लिए गुरुवार को यह एक बड़ी जीत थी. खिताबी मुकाबले (India vs Sri Lanka) में उनका सामना भारत से होगा. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कुल 122 रन का स्कोर बनाया. पाकिस्तान (Pakistan Women) की नाशरा संधू ने तीन विकेट चटकाए जिससे उनकी टीम ने श्रीलंका को कम स्कोर पर रोक दिया. एक रोमांचक मैच में जीत के बाद जश्न का समय था और श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Women) ने शानदार तालमेल के साथ डांस कर इस पर चार चांद लगाए.
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया हैं. देखें जश्न का वीडियो :
#ApeKello celebrating in style 💃
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 13, 2022
Sri Lanka qualified for the finals of the Women's #AsiaCup2022 after winning against Pakistan by 1 run. pic.twitter.com/WXHkGcQJdd
मुनीबा अली और सिदरा अमीन की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के लिए धमाकेदार शुरुआत की. श्रीलंका की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए अली ने आक्रामक रुप अपनाया. बल्लेबाज ने पहले तीन ओवरों में तीन चौके लगाए और बड़ा स्कोर बनाने के लिए तैयार दिख रही थी. अली की आक्रामता और लापरवाह गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान तीन ओवर के बाद 31/0 पर था. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरुआत में बहुत सारे एक्स्ट्रा रन दिए.
इस बीच मुनीबा अली ने विशेष रूप से प्रभावशाली खेल दिया. कप्तान बिस्माह महरूफ (Bismah Mahruf) एक छोर पर टिकी रही. इस तरह पाकिस्तान ने पावरप्ले में 7 रन प्रति ओवर के अधिक से रन बनाए. हालांकि श्रीलंका ने बीच के ओवरों में रनों को रोककर वापसी की. आखिरी चार ओवरों में 23 रनों की जरूरत के साथ, रणवीरा ने बिस्माह महरूफ और निदा डार दोनों को आउट किया. आयशा नसीम और आलिया रियाज दबाव में झुक गए और श्रीलंका आखिर में 1 रन से जीत हासिल करने में सफल रही.
पहले बल्लेबाजी करते हुए, श्रीलंका महिलाएं धीमी पिच के कारण तेजी से स्कोर करने के लिए संघर्ष कर रही थी. कप्तान चमारी अथापथु 10 रन पर आउट होने वाले पहली खिलाड़ी थी. अनुष्का संजीवनी और हर्षिता मडावी ने स्कोरिंग का ज्यादातर हिस्सा बनाया और टीम को 100 रनों के पार ले गए. आखिर में हसनिनी परेरा और कविशा दिलहारी की बदौलत श्रीलंका ने बोर्ड पर 122 रन खड़े किए.
स्कोर कार्ड: श्रीलंका 122/6 (हर्शिता मडवी 35, अनुष्का संजीवनी 26; नशरा संधू 3/17) बनाम पाकिस्तान 121/6 (बिस्माह मारूफ 42, निदा डार 26; इनोका रणवीरा 2/17)
* गंभीर ने Shaheen Afridi से निपटने का फॉर्मूला बताया, इरफान पठान ने बाबर-रिजवान जोड़ी की कमजोरी बताई
अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं