विज्ञापन

SRH vs PBKS: शमी के माथे पर लग ही गया बड़ा कलंक, 17 साल के इतिहास में किसी भारतीय बॉलर के साथ ऐसा नहीं हुआ

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: पंजाब के बल्लेबाजों ने हैदराबादी बॉलरों पर ऐसे बम बरसाए कि स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. और पंजाबियों ने बोर्ड पर 245 रन टांग दिए

SRH vs PBKS: शमी के माथे पर लग ही गया बड़ा कलंक, 17 साल के इतिहास में किसी भारतीय बॉलर के साथ ऐसा नहीं हुआ
IPL 2025: हैदराबाद के पेसर मोहम्मद शमी
नई दिल्ली:

Mohammed Shami faces big blur: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुरुआती सफर में ही मानो बल्लेबाजों ने बॉलरों का  कत्ल-ए-आम किया हुआ है! और इसका सबसे बड़ा प्रमाण शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेले गए मैच में दखने को मिला. पंजाब के बल्लेबाजों ने कप्तान श्रेयस अय्यर (82 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) की अगुवाई में हैदराबादियों पर ऐसा हमला बोला कि मेजबान गेंदबाजों के साथ-साथ प्रशंसक भी दहल हुए. पंजाब ने कोटे के ओएवरों में 6 विकेट पर 245 का स्कोर टांग दिया, तो हैदराबादी पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami's faces big blur) के माथे पर वह बड़ा कलंक लग ही गया, जो आईपीएल के पिछले 17 साल के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज पर नहीं लगा था. मोहम्मद शमी ने चार ओवरों के कोटे में 75 रन बनाए. मतलब हर ओवर में करीब-करीब 19 रन. और इस प्रदर्शन के साथ ही शमी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए.


आखिरी ओवर ने सबकुछ खराब कर दिया!

शमी के माथे पर यह बड़ा कलंक लगाने का काम किया आखिरी ओवर में पंजाब के बल्लेबाज मारकस स्टोइनिस ने. इस ओवर में स्टोइनिस ने एक के बाद एक दे-दनादन लगातार चार छक्के जड़ दिए . और इन चार छक्कों ने उनके कोटे में रनों के आंकड़े को 75 रन पर पहुंचा दिया. और ऊपर से विडंबना यह रही कि शमी एक भी विकेट नहीं चटका सके. बहरहाल, आप आईपीएल इतिहास के पांच सबसे महंगे गेंदबाजों के बारे में जान लें कि ये कौन-कौन हैं और कब उन्होंने यह प्रदर्शन किया

प्रदर्शन    गेंदबाज          साल

0/76    जोफ्रा आर्चर            2025

0/75     शमी                     2025

0/73     मोहित शर्मा           2024

0/70     बासिल थंपी            2018

0/69     यश दयाल             2023


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: