आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 65वें मुकाबले में बीते कल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ हुई. आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में मुंबई को महज तीन रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लक्ष्य के पास जाकर महज कुछ रनों से शिकस्त खाने का दर्द एमआई के खेमे में साफ साफ देखा जा रहा है. खिलाड़ी ही नहीं एमआई के प्रशंसक भी इस हार से काफी दुखी नजर आए. इसके अलावा खिलाड़ियों के परिवार वाले जो इस मुकाबले का लुत्फ लेने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे वो भी काफी दुखी नजर आए. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में एमआई के मेंटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) के आउट होने के पश्चात् काफी निराश नजर आ रही हैं. क्रिकेट फैंस सारा की तस्वीरें शेयर कर अपने विचार शेयर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
अविश्वसनीय पारी:
What an incredible innings from Tim David ????????, Sara Tendulkar ???????? after tim David Got out. pic.twitter.com/CeAHlFAHda
— Cricket Apna l Indian cricket (@cricketapna1) May 17, 2022
टिम डेविड के आउट होने के बाद सारा तेंदुलकर हुईं दुखी:
Sara tendulkar after Tim david wicket ???? pic.twitter.com/Vs8Q3YErMf
— Suprvirat (@ishantraj21) May 17, 2022
केन विलियमसन दूसरी बार बनने जा रहे हैं पिता, IPL छोड़ न्यूजीलैंड होंगे रवाना
डेविड के आउट होने के बाद फैंस का मूड:
Fans mood when Tim David got out. pic.twitter.com/XgzujAPxUz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2022
डेविड के आउट होने से सारा को मजा नहीं आया:
Sara didn't enjoy that Tim David run out #IPL2022 pic.twitter.com/X2rOVNQgcz
— India Fantasy (@india_fantasy) May 17, 2022
रोहित शर्मा और उमरान मलिक के बीच हुआ घमासान, 154.8kph की रफ्तार से फेंकी गेंद, जानिए फिर क्या हुआ
बात करें बीते कल टिम डेविड के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने एमआई के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंद में 46 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले. डेविड के इस विस्फोटक पारी के बावजूद एमआई की टीम एसआरएच के खिलाफ जीत हासिल करने में नाकामयाब रही और उसे तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं