
Abhishek Sharma vs Nicholas pooran: पिछले एक साल में विंडीज के और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के आतिशी लेफ्टी बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने पिछले साल टी20 विश्व क्रिकेट में जो बवाल मचाया है, वह इतिहास में कोई नहीं कर सका. हम निकोलस पूरन के इस तूफान के बारे में आपको बताएंगे. लेकिन पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के उस हाल के बारे में बात करेंगे, जो निकोलस पूरन ने उनका किया. और हालत तो आज तक ही शायद ही किसी न किया होगा. इसे देखने के लिए रिकॉर्डबुक के पन्ने पलटने होंगे. बता दें कि अभी तक निकोलस पूरन ने लेफ्टी अभिषेक शर्मा की सिर्फ सात ही गेंदों को सामना किया है, लेकिन इन सात गेंदों में से पूरने पांच छक्के जड़े हैं. और उम्मीद है कि आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम लखनऊ सुपर जॉयंट्स (SRH vs LSG) के खिलाफ सनराइजर्स कम से कम पूरन के खिलाफ अभिषेक शर्मा को बॉल थमाने का ब्लंडर बिल्कुल भी नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें:
कुछ ऐसा है बॉलर अभिषेक शर्मा का हाल
वैसे अभिषेक शर्मा की बॉलिंग की बात करें,पिछले तीन सालों में उनकी गेंदबाजी का इस्तेमाल में उतार-चढ़ाव रहा है. साल 2022 में फेंके चार ओवर में कोई विकेट नहीं मिला, तो अगले साल 2023 में फेंके 12 ओवर में उन्होंने 2 विकेट लिए. पिछले साल अभिषेक ने फेंके 7 ओवर में 2 विकेट चटकाए, जबकि इस साल एक ही मैच हैदराबाद ने खेला है. और उनसे पिछले मैच में 1 ही ओवर फिंकवाया गया. मतलब अभिषेक सनराइजर्स की बॉलिंग प्लानिंग में हैं. लेकिन इसके बावजूद कप्तान पैट कमिंस निकोलस के सामने गेंद थमाने की भूल नहीं ही करेंगे क्योंकि पूरन के धमाके से बॉलर दहले हुए हैं.
निकोलस पूरने के धमाके से दहल उठे बॉलर
पिछले साल निकोलस पूरन ने ऐसा किया कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही बॉलरों में दहशत पैदा हो गई. चर्चा शुरू हो गई कि यह निकोलस पूरन ने ऐसा क्या खा लिया!दरअसल पिछले साल सभी तरह की टी20 क्रिकेट में पूरन ने खेले 76 मैचों में सबसे ज्यादा 170 छक्के जड़ डाले. उनकी बमबारी कितनी भयावह थी, यह आप इससे समझें कि दूसरे नंबर पर रहे क्लासेन 105 छक्के ही लगा सके. हालांकि, क्लासेन ने सिर्फ 58 ही मैच खेले थे. पूरन के मुकाबले 18 मैच मैच कम.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं