
SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में वीरवार को बहुत ही ज्यादा उम्मीदों के साथ बैटिंग करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्षक्रम के बल्लेबाज उम्मीदों पर ढेर हो गए. न अभिषेक शर्मा (6) चले, तो पिछले मैच के शतकवीर इशान किशन (Ishan Kishan) का तो खाता तक नहीं खुला. और जब लगा कि नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिच क्लासेन हैदराबाद को बड़ा स्कोर देने जा रहे हैं, तब क्लासेन पर बदनसीबी की ऐसी मार पड़ी कि सारी उम्मीदें हवा-हवाई हो गईं. क्लासेन युवा प्रिंस यादव के फेंके 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर तब दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए, जब फॉलो-थ्रू में मुश्किल कैच छूटने के बाद तेजी से नॉन स्ट्राइक एंड पर स्टंप्स में जा समाया. तब क्लासेन क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे. बहरहाल क्लासेन के आउट होते ही जहां मैच देख रहीं मालकिन काव्या का का मुंह खुला का खुला रह गया, तो स्टेडियम में जमा हैदराबाद के हजारों फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया. इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला.
क्लासेन के आउट होने पर काव्या की ही नहीं, ज्यादातर फैंस की कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया थी
My honest reaction after watching Klassen's dismissal:- #SRHvLSG pic.twitter.com/8vENeoyFv8
— Humza Sheikh (@Sheikhhumza49) March 27, 2025
निश्चित तौर पर एक बड़े वर्ग का रिएक्शन तो ऐसे ही था
Klassen run out
— Lachy (@Lachy_Steele) March 27, 2025
#SRHvLSG pic.twitter.com/GTGSrcDHMd
एक तरफ क्लासेन के आउट होने पर गम का माहौल था, तो रचनात्मक कलाकार भी सक्रिय हो गए
. #NKR #Klassen pic.twitter.com/H2WcKkhxyo
— Trollex (@Trollex_4005) March 27, 2025
प्रिंस यादव ने एलएसजी के लिए अच्छा काम किया
Imagine dropping a catch but that leads to Klassen's wicket, What a field day Prince Yadav is having!!!!!
— TravisBickle (@TravisbickleCSK) March 27, 2025
वास्तव में क्लासेन बहत ही अनलकी रहे
klassen ka luck bahut kharab hai yaar IPL me bhi aur international me bhi#SRHvLSG #TATAIPL2025 pic.twitter.com/Dig3BiJuqE
— रोहित जाट (@rc3688643) March 27, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं