विज्ञापन

SRH vs LSG: बदनसीबी क्लासेन को ले डूबी, तो काव्या मारन का मुंह खुला रह गया, दुखी हुए फैंस

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: पिछले मैच के मुकाबले धीमी पिच पर हैदराबाद का टॉप ऑर्डर इस बार नहीं चला. और जब क्लासेन जमे, तो फिर बदनसीबी ने उन्हें घेर लिया

SRH vs LSG: बदनसीबी क्लासेन को ले डूबी, तो काव्या मारन का मुंह खुला रह गया, दुखी हुए फैंस
Indian Premier League 2025:
नई दिल्ली:

SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में वीरवार को बहुत ही ज्यादा उम्मीदों के साथ बैटिंग करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद के शीर्षक्रम के बल्लेबाज उम्मीदों पर ढेर हो गए. न अभिषेक शर्मा (6) चले, तो पिछले मैच के शतकवीर इशान किशन (Ishan Kishan) का तो खाता तक नहीं खुला. और जब लगा कि नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिच क्लासेन हैदराबाद को बड़ा स्कोर देने जा रहे हैं, तब क्लासेन पर बदनसीबी की ऐसी मार पड़ी कि सारी उम्मीदें हवा-हवाई हो गईं. क्लासेन युवा प्रिंस यादव के फेंके 12वें ओवर की  आखिरी गेंद पर तब दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए, जब फॉलो-थ्रू में मुश्किल कैच छूटने के बाद तेजी से नॉन स्ट्राइक एंड पर स्टंप्स में जा समाया. तब क्लासेन क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे.  बहरहाल क्लासेन के आउट होते ही जहां मैच देख रहीं मालकिन काव्या का का मुंह खुला का खुला रह गया, तो स्टेडियम में जमा हैदराबाद के हजारों फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया. इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला.

क्लासेन के आउट होने पर काव्या की ही नहीं, ज्यादातर फैंस की कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया थी

निश्चित तौर पर एक बड़े वर्ग का रिएक्शन तो ऐसे ही था

एक तरफ क्लासेन के आउट होने पर गम का माहौल था, तो रचनात्मक कलाकार भी सक्रिय हो गए

प्रिंस यादव ने एलएसजी के लिए अच्छा काम किया

वास्तव में क्लासेन बहत ही अनलकी रहे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: