विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2021

SRH vs KKR: डेविड वॉर्नर की इस आईपीएल में है इन 5 बड़े रिकॉर्डों पर नजर

SRH vs KKR, IPL 2021: वॉर्नर ने साल 2014 में 528, अगले साल 562, 2016 में 848, 2017 में 641, 2019 में 692 और 2020 में 548 रन बनाए. यह प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि वॉर्नर का योगदान अपनी टीम के लिए कितना बड़ा है. चलिए अब आपको उन पांच बड़े रिकॉर्डों की ओर लिए चलते हैं, जिन पर वॉर्नर की नजर है. 

SRH vs KKR: डेविड वॉर्नर की इस आईपीएल में है इन 5 बड़े रिकॉर्डों पर नजर
SRH vs KKR: हैदराबाद के खिताबी अभियान के लिए कप्तान वॉर्नर का रोल बहुत ही अहम है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में आज के इकलौते मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. फैंस की नजरें कई खिलाड़ियों पर लगी हुई हैं. और इनमें से एक बड़े स्टार हैं हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner). साल 2014 से अभी तक खेले छह सेशन में वॉर्नर के बल्ले ने जमकर ठुकायी की है और इस सेशन में भी गेंदबाजों को उनके खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी क्योंकि कई खास रिकॉर्ड हैं, जिन पर वॉर्नर की नजर लगी हुयी है. 

जोस बटलर ने एमएस धोनी के बारे में कही यह बड़ी बात

रिकॉर्डों के बारे में हम बताएंगे, पहले जान लीजिए कि किस सेशन में  वॉर्नर ने कितने रन बनाए. वॉर्नर ने साल 2014 में 528, अगले साल 562, 2016 में 848, 2017 में 641, 2019 में 692 और 2020 में 548 रन बनाए. यह प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि वॉर्नर का योगदान अपनी टीम के लिए कितना बड़ा है. चलिए अब आपको उन पांच बड़े रिकॉर्डों की ओर लिए चलते हैं, जिन पर वॉर्नर की नजर है. 

1. सबसे पहले रिकॉर्ड की बात करते हैं और दो और मैच खेलने के साथ ही वॉर्नर अपना 300वां टी20 मैच खेल लेंगे. और इसी के साथ ही यह कारनामा करने वाले वॉर्नर 32वें खिलाड़ी बन जाएंगे. 

2. वहीं, वॉर्नर को टी20 में अपने दस हजार रन पूरा करने के लिए 176  रन की जरूरत है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. उम्मीद ही नहीं, भरोसा है कि वॉर्नर इसी आईपीएल में इस रिकॉर्ड को हासिल कर लेंगे. और उपलब्धि हासिल करते ही वॉर्नर क्रिस गेल, केरोन पोलार्ड और शोएब मलिक के बाद दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे 

पाकिस्तानी शख्स ने वेंकेटेश प्रसाद का उड़ाया मजाक, तो मिला ऐसा करारा जवाब और कर दी बोलती बंद

3. डेविड वॉर्नर बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं, फील्डर भी उच्चकोटि के हैं. टी20 में उनके खाते में 148 कैच हैं और दो और कैच के साथ ही वह अपने डेढ़ सौ कैच पूरे कर लेंगे. 

4. बता दें कि छक्कों के मास्टर सिर्फ गेल, रोहित शर्मा या  केरोन पोलार्ड ही नहीं हैं. वॉर्नर के बल्ले से जमकर हवाई शॉट निकलते हैं और उन्हें अपने दो सौ छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ पांच छ्क्कों की और दरकार है. 

5. आज केकेआर के खिलाफ हैदराबाद खेलने जा रहा है और टीम शाहरुख के खिलाफ एक हजार रन पूरे करने के लिए वॉर्नर को एक हजार रन और बनाने हैं. इस के साथ ही वॉर्नर आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. उनके बारे में जान लें. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: