विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

LLC 2023: श्रीसंत का मैजिक, आखिरी ओवर की 6 करिश्माई गेंद ने पलट दिया पूरा मैच, ऐसे दिलाई अपनी टीम को रोमांचक जीत

Sreesanth magic in LLC 2023, Chris Gayle: भिलवाड़ा किंग्स को जीत के लिए 6 गेंद पर 13 रन की दरकार थी. क्रीज पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सिमंस और जेसल कारिया मौजूद थे

LLC 2023: श्रीसंत का मैजिक, आखिरी ओवर की 6 करिश्माई गेंद ने पलट दिया पूरा मैच, ऐसे दिलाई अपनी टीम को रोमांचक जीत
Sreesanth magic in LLC 2023, Chris Gayle, श्रीसंत के मैजिक ने बदल दिया पूरा मैच

Legends League Cricket 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट के चौथे मैच में गुजरात जायंट्स और भिलवाड़ा किंग्स की टीम (Bhilwara Kings vs Gujarat Giants) एक दूसरे के सामने थी. इस मैच में गुजरात जायंट्स की टीम 3 रन से जीतने में सफल रही. गुजरात की ओर से क्रिस गेल (Chris Gayle) की विस्फोटक पारी का नजारा फैन्स को देखने के मिला. गेल ने केवल 27 गेंद पर धोनी के शहर रांची में ऐसा तूफान लाया कि गेंदबाज के होश उड़ गए. यही नहीं गेल ने ऐसी बल्लेबाजी की कि उनका बल्ला भी टूट गया. गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए गेल ने 27 गेंद पर 52 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान गेल ने 192.59 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की.

Latest and Breaking News on NDTV

क्रिस गेल के धमाकेदार पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बनाए, जिसके बाद भिलवाड़ा किंग्स  की टीम 20 ओवर में 169 रन बना सकी. भिलवाड़ा किंग्स  की ओर से लेंडल सिमंस ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और 61 गेंद पर 99 रन बनाए. सिमंस ने अपनी धमाकेदार पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे लेकिन अपनी टीम को 3 रन से जीत नहीं दिला पाए. गुजरात की ओर से श्रीसंत एक विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं ईश्वर चौधरी के खाते में 2 विकेट आए. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2024 T20 World Cup खेलना चाहिए या नहीं? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई हलचल

भिलवाड़ा किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए थे 14 रन चाहिए थे, श्रीसंत का मैजिक
भिलवाड़ा किंग्स को जीत के लिए 6 गेंद पर 13 रन की दरकार थी. क्रीज पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सिमंस और जेसल कारिया मौजूद थे. गेंदबाजी के लिए श्रीसंत (Sreesanth )आए थे. ऐसे में उम्मीद थी कि भिलवाड़ी की टीम मैच को जीत जाएगी, क्योंकि क्रीज पर सिमंस धमाकेदार बल्लेबाजी कर नाबाद थे. वहीं, श्रीसंत की पहली गेंद पर जेसल कारिया ने छक्का जमाकर लक्ष्य को और भी आसान कर दिया. यहां से भिलवाड़ी की टीम जीत के दरवाजे पर मौजूद थे. 

अब दूसरी गेंद पर श्रीसंत ने कोई रन नहीं दिया.

तीसरी गेंद पर जेसल कारिया ने एक रन लेकर स्ट्राइक सिमंस को दे दिया. अब भिलवाड़ी की टीम जीत के करीब थी. 

चौथी गेंद पर सिमंस बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और सिंगल से ही संतुष्ट रहना पड़ा. 

अब एक बार फिर स्ट्राइक पर जेसल कारिया थे. पांचवीं गेंद पर जेसल कारिया केवल एक रन ही ले पाए. 

अब तक 5 गेंद पर 9 रन बन गए थे.

आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी और टाई के लिए एक चौके की जरूरत थी. लेकिन श्रीसंत ने आखिरी गेंद भी कमाल की करी और केवल एक ही ही कारिया ले पाए और इस तरह से 3 रन से गुजरात की टीम जीतने में सफल रही. श्रीसंत ने आखिरी ओवर में 10 रन दिए और गुजरात के लिए जीत की तकदीर लिख डाली. हालांकि सिमंस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com