विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2013

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच में हो सकती है रनों की बौछार

रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जनवरी को यहां होने वाले तीसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रनों की बौछार हो सकती है क्योंकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बनाई गई है। यह नवनिर्मित झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा जिसका उद्घाटन शुक्रवार को राज्य के राज्यपाल सैयद अहमद करेंगे।

स्थानीय क्यूरेटर बासुदेब साइते ने कहा, ‘‘लोग वन-डे क्रिकेट में ढेर सारे रन चाहते हैं और यहां का विकेट इस पर खरा उतरेगा। यहां पर छह से सात रन प्रति ओवर की दर से रन बन सकते हैं।’’ उन्होंने कहा यहां सर्दियां लगभग जा चुकी हैं और इसलिए ओस का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत इंग्लैंड सीरीज, रांची वन-डे, Ranchi Oneday, India England Series