
13.2 ओवर (4 रन) चौका!
13.1 ओवर (1 रन) सिंगल पहली ही गेंद पर आता हुआ| लेग साइड पर गेंद को पुल कर दिया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! अब 12 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
12.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! मुकाबले में थोड़ा रोमांच आता हुआ!! मुकेश कुमार को मिली दूसरी विकेट!! डेविड मिलर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ला एक हाथ से निकला गया जिसके कारण मिलर अपने शॉट में पॉवर नहीं लगा सके| इसी बीच बॉल सीधा फील्डर मोहम्मद सिराज के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 139/5 दक्षिण अफ्रीका|
12.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! डेविड मिलर के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| अफ्रीका को अब जीत के लिए 13 रन चाहिए|
12.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
12.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! फ्री हिट बॉल का कुछ खास फ़ायदा नहीं उठा सके बल्लेबाज़!! आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 2 रन तेज़ी से पूरा किया|
12.2 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
12.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लो फुलटॉस डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा लेकिन गति से बीट हो गए| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| इम्पैक्ट भी आउट साइड लेग था वहां पर| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 18 गेंद पर 24 रन चाहिए|
11.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
11.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
11.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
11.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इस बार बाहरी किनारा लगा और बाउंड्री मिल गया!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर के ऊपर से शॉट खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
10.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 11 ओवर के बाद 119/4 अफ्रीका, जीत के लिए 24 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है|
10.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को मिलर ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
10.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
10.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
10.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
10.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
13.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|