'SA ने उनके खिलाफ खास तरह की रणनीति बनाई है', Pant के जल्दी आउट होने पर भारतीय लीजेंड ने कहा

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर कहा है कि भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है

'SA ने उनके खिलाफ खास तरह की रणनीति बनाई है', Pant के जल्दी आउट होने पर भारतीय लीजेंड ने कहा

खराब प्रदर्शन के कारण गावस्कर के निशाने पर आए ऋषभ पंत

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शॉट्स के चयन पर सवाल उठाते हुए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज (IND vs SA) में बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर उनका आउट होना अच्छा संकेत नहीं है. अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत  (Rishabh Pant) ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आए हैं.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, "उन्होंने सीखा नहीं है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उन्होंने सबक नहीं लिया है."

उन्होंने कहा, "वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहे हैं. उन्होंने इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा."


उन्होंने कहा, "उन्होंने उनके खिलाफ खास रणनीति बनाई है. ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो."

'अच्छे खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखते हैं, लेकिन वो नहीं..', Dale Steyn ने भारतीय स्टार को निशाने पर लिया

'सात महीने पहले ये किसने सोचा था?..', टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया

'माही भाई के इस मंत्र ने मुझे प्रेशर से निपटना सिखाया..', Hardik Pandya ने बताया अपने विस्फोटक अंदाज का फॉर्मूला

पंत ने अब तक जारी में 29, 5, 6 और 17 रन की पारियां खेलते हुए सिर्फ 57 रन बनाए हैं.

गावस्कर ने कहा, "इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुए हैं. अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करते तो उनमें से कुछ वाइड होती. गेंद काफी बाहर होने से उन्हें अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है."

उन्होंने कहा, "भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है."

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com