टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शॉट्स के चयन पर सवाल उठाते हुए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज (IND vs SA) में बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर उनका आउट होना अच्छा संकेत नहीं है. अब तक 47 टी20 मैचों में 740 रन बनाने वाले पंत (Rishabh Pant) ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाते आए हैं.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, "उन्होंने सीखा नहीं है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उन्होंने सबक नहीं लिया है."
उन्होंने कहा, "वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहे हैं. उन्होंने इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा."
उन्होंने कहा, "उन्होंने उनके खिलाफ खास रणनीति बनाई है. ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो."
पंत ने अब तक जारी में 29, 5, 6 और 17 रन की पारियां खेलते हुए सिर्फ 57 रन बनाए हैं.
गावस्कर ने कहा, "इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुए हैं. अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करते तो उनमें से कुछ वाइड होती. गेंद काफी बाहर होने से उन्हें अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है."
उन्होंने कहा, "भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है."
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं