विज्ञापन

ग्रुप 'बी' में टॉप पर रहते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ली सेमीफाइनल में एंट्री, जानें फाइनल के लिए किस टीम के साथ होगी भिड़ंत

England vs South Africa, 11th Match: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ग्रुप 'बी' में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. फाइनल के लिए सेमीफाइनल में अब उसकी भिड़ंत ग्रुप 'ए' में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगा.

ग्रुप 'बी' में टॉप पर रहते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ली सेमीफाइनल में एंट्री, जानें फाइनल के लिए किस टीम के साथ होगी भिड़ंत
Heinrich Klaasen

England vs South Africa, 11th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें शिरकत करेंगी. उनकी पुष्टि हो चुकी है. ग्रुप 'ए' से न्यूजीलैंड के साथ-साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री ली है. वहीं बीते कल (28 फरवरी 2025) अफगानिस्तान के साथ मुकाबला रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. चौथी टीम के रूप में दक्षिण अफ्रीका की एंट्री हुई है. प्रोटियाज ने ग्रुप 'बी' से पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. 

सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत ग्रुप 'ए' में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप 'ए' में टॉप पर रहने वाली टीम के खिलाफ चुनौती पेश करेगी. यहां जिस टीम को जीत मिलेगी. वह फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि शिकस्त खाने वाली टीम का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध जाएगा. 

लीग चरण में ग्रुप 'बी' के मुकाबले समाप्त होने के बाद अंकतालिका की स्थिति

दक्षिण अफ्रीका - 3 मैच - 2 जीत - 1 रद्द - 5 अंक (+2.395)
ऑस्ट्रेलिया - 3 मैच - 1 जीत - 2 रद्द - 4 अंक (+0.475)
अफगानिस्तान - 3 मैच - 1 जीत - 1 हार - 1 रद्द - 3 अंक (-0.990)
इंग्लैंड - 3 मैच - 3 हार - 0 अंक (-1.159)

लीग चरण में ग्रुप 'ए' की स्थिति

लीग चरण में ग्रुप 'ए' की स्थिति अभी साफ नहीं है. क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाना वाला मुकाबला अभी शेष है. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर काबिज है. वहीं टीम इंडिया दूसरे स्थान पर स्थित है. 

न्यूजीलैंड - 2 मैच - 2 जीत - 4 अंक (+0.863)
भारत - 2 मैच - 2 जीत - 4 अंक (+0.647)
बांग्लादेश - 3 मैच - 2 हार - 1 रद्द - 1 अंक (-0.443)
पाकिस्तान - 3 मैच - 2 हार - 1 रद्द - 1 अंक (-1.087)

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया 

ग्रुप 'बी' का आखिरी मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची में खेला गया. जहां अफ्रीकी टीम 125 गेंद शेष रहते सात विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. 

लाहौर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 38.2 ओवरों में 179 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे अफ्रीकी टीम ने 29.1 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए रासी वैन डेर डुसेन जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 87 गेंदों का सामना किया. इस बीच 82.75 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से छह चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. 

वैन डेर डुसेन के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का बल्ला भी आज खूब चला. उन्होंने अपनी टीम के लिए 56 गेंदों का सामना किया. इस बीच 114.28 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके करिश्माई चौके निकले.

यह भी पढ़ें- VIDEO: लुंगी एनगिडी के हैरान कर देने वाले कैच को 100 तोपों की सलामी, झूम उठी दुनिया


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com