
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट जगत में एक 'अनोखी' शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वान निकर्क ने टीम की हरफनमौला मारिजेन कैप के साथ शादी की है. डेन वान और कैप आपस में शादी रचाने वाली दूसरी महिला जोड़ी बन गई हैं. दक्षिण अफ्रीका की इन दोनों महिला क्रिकेटरों से पहले न्यूजीलैंड के ऐमी सेटर्थवेट और लिया ताहुहु की शादी ने मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं. कैप ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी इस 'अनोखी' शादी की जानकारी दी. अपने पोस्ट के साथ इस 28 साल की खिलाड़ी ने विवाह समारोह की दो फोटो की सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वान ने रिंग की इमोजी के जरिये अपनी शादी की फोटो पोस्ट की है.
यह भी पढ़ें:टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद यह बोले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन..
गौरतलब है कि वर्ष 1993 में प्रिटोरिया में पैदा हुईं डेन वान एक टेस्ट, 95 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. 95 वनडे मैचों में डेन वान ने 33.39 के औसत से 1770 रन बनाए हैं, इसमें सात अर्धशतक शामिल हैं. यही नहीं, डेन वान वनडे में 125 विकेट भी हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28.80 के औसत से 1469 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में भी वे 49 विकेट ले चुकी हैं.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन
डेन वान ने वर्ष 2017-18 में दक्षिण अप्फ्रीका की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी जीता था. वे दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. दूसरी ओर, दकैप ने एक टेस्ट, 93 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 1618 और टी20 में 600 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में कैप 99 विकेट ले चुकी हैं जिसमें 14 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 48 विकेट लिए हैं. छह रन देकर चार विकेट टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं